वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा के बोटेझरी मार्ग स्थित शासकीय तालाब के ऊपर ग्रामीण एवं बाहरी लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसके संबंध में नायब तहसीलदार श्रीमती मंजुला महोबिया की अदालत के द्वारा बेदखली आदेश समस्त ८ अतिक्रमणकर्ताओं को दे दिए गए हैं। परंतु नियत अवधि बीतने के बाद भी ना अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा अपना अतिक्रमण हटाया गया है ना ही प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोई कार्यवाही की गई है। जिसको लेकर ग्रामीणजन परेशान है जिनके द्वारा शासन प्रशासन से उक्त अतिक्रमण को अति शीघ्र हटाने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा भी की गई है किंतु आज तक इस विषय पर कोई कार्यवाही ना होने से वह परेशान है।
बेदखली आदेश के बाद भी शासन प्रशासन ने नही हटाया अतिक्रमण
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने पं.हं.नं. १७/२१ रा.नि.मं. ग्राम बुदबुदा स्थित भूमि खसरा नंबर ७७५ रकबा ९.३४४ हेक्टेयर भूमि पर तत्काल हटाये जाने एसडीएम को आवेदन पत्र दिया गया था। जिसकी जांच विधिवत हल्का पटवारी के द्वारा किया जाकर तहसीलदार वारासिवनी के न्यायालय में सभी अतिक्रमणकारियों को सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया। जिसके बाद उक्त खसरा नंबर पर से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु ९ नवबंर २०२४ को आदेश पारित किया गया एवं सभी अतिक्रमणकारियों को बेदखली आदेश प्रेषित किया गया। उसके बावजूद भी आज दिनांक तक अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण नहीं हटाया गया और ना हीं न्यायालय तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिये कोई कार्यवाहीं की गई है। नायब तहसीलदार के द्वारा बेदखली आदेश की प्रति एसडीएम, थाना प्रभारी एवं हल्का पटवारी ग्राम बुदबुदा की ओर पालनार्थ सुचना प्रेषित किया गया। इसके बावजूद १० दिसंबर २०२४ की नियत तिथि में अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण ना हटने के बावजूद भी राजस्व अमले के द्वारा उक्त अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध अतिक्रमण हटाने की कोई कार्यवाहीं नहीं की गई है। हमारी मांग है की नायब तहसीलदार के न्यायालय के द्वारा अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण तत्काल हटायें।
इनके द्वारा किया गया है अतिक्रमण
ग्राम पंचायत बुदबुदा में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को लेकर नायब तहसीलदार के न्यायालय के द्वारा यासिन शेख पिता अनीफ शेख, बुधराम रोकड़े पिता जनाजी रोकड़े, प्रदीप मानकर पिता बाबूलाल मानकर, यासिन खान पिता मैहमूद खान, लक्ष्मण केवट पिता डुलीचंद केवट, आशीष बिसेन पिता पूनाराम बिसेन, सुंदर लाल ठाकरे पिता भेजनलाल ठाकरे, नसीम खान पिता अजीमुल्ला सभी निवासी ग्राम बुदबुदा का अतिक्रमण सिद्ध हो जाने पर बेदखली आदेश होने के बावजूद भी स्वयं या प्रशासन के द्वारा नहीं हटाया गया है।
अतिक्रमणकारियों ने चरागाह की भूमि पर किया कब्जा प्रशासन मौन-निरंजन दूधमोंगरे
ग्रामीण निरंजन दूधमोंगरे ने बताया कि ग्राम पंचायत में एक चारागाह है वहां राजीव गांधी जल मिशन का तालाब है। यह सभी मवेशियों की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है और बाहर होने से वहां कचरा घर भी है। ऐसे में अतिक्रमणकारियों ने वहां पर कब्जा कर लिया है जिन्हें वहां से हटना चाहिए ग्राम में मवेशियों को चराने की समस्या बनी हुई है। यह लोग अवैध रूप से रह रहे हैं और आदेश के बाद भी जानबूझकर नहीं हटा रहे हैं जो शासन प्रशासन की अनदेखी कर रहे हैं। आदेश के बाद हम रास्ता देख रहे हैं कि यह स्वयं हटेंगे या प्रशासन इन्हें आज या कल में हटा देगा। परंतु आज तक कुछ नहीं हुआ हम यही चाहते हैं कि अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाया जाए।
बाहर के लोगो ने हमारे आकर किया अतिक्रमण-शिवप्रसाद फुलबांधे
ग्रामीण शिवप्रसाद फु लबांधे ने बताया कि यह जो अतिक्रमण किया गया है वह पूरी तरह अवैध है। बाहर के लोग हमारे यहां पर आकर अतिक्रमण कर रहे हैं तो यहां के लोग कहां जाएंगे और जिनके मकान होने के बाद भी वह लोग अतिक्रमण कर रहे हैं यह बहुत दुख का विषय है। क्योंकि इसमें कुछ लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है जिन्होंने उसका मकान बनाया है फि र भी वह अपने घर में ना रहते हुए वहां पर अतिक्रमण कर मकान बना रहे हैं । हम शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अतिक्रमण जल्द हटाया जाए पशु चारागाह खुला और सुरक्षित बना रहे।
ग्राम बुदबुदा की चरागाह भूमि पर फैले अतिक्रमण को तहसीलदार ने नही हटाया-कचरूलाल पंचतिलक
ग्राम पंच कचरूलाल पंचतिलक ने बताया कि गांव में घास भूमि जो हायर सेकेंडरी स्कूल के बाजू में है । वहां पर ग्राम पंचायत का चारागाह है और शासन की योजना से राजीव गांधी जल मिशन के तहत तालाब बनाया गया है एवं ग्राम के बाहर होने से कचरा घर भी बना है। वहां पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया है। उसमें कुछ ग्राम पंचायत के बाहर के लोग हैं और कुछ वहां के भी लोग है जिन्हें गांव में प्रधानमंत्री आवास ,मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। जिससे मकान उन्होंने बनाया है परंतु वह मकान को छोडक़र जबरन अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इस संबंध में हमने ग्राम वासियों की हस्ताक्षरित आवेदन एसडीएम को दिया था जिसमें नायब तहसीलदार व्रत बुदबूदा ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी सभी को दिया गया। परंतु आज तक तहसीलदार ने अतिक्रमण नहीं हटाया हम चाहते हैं कि यह अतिक्रमण हटे चारागाह के लिए खाली भूमि रहे।
इनका कहना है
बुदबूदा में बोटेझरी रोड़ पर चारागाह है वह आबादी की भूमि नहीं है लोगों ने वहां पर जाकर अतिक्रमण कर निवास कर रहे है। वह मवेशी चराने की भूमि है पास में तालाब है मवेशियों के लिए बनाया है अभी तक पंचायत को न्यायालय का कोई आदेश नहीं मिला है । अतिक्रमण हटाने के संबंध में बताना चाहिए कहीं ना कहीं इसमें सुचना की कमी है प्रशासन को इसे हटाना चाहिये।
हंसराज कावरे सरपंच ग्राम पंचायत बुदबुदा
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में है जिसके लिए आदेश न्यायालय से ही जारी किया गया था। उक्त मामले में सोमवार को संज्ञान लेकर पुन: आदेश जारी किया जायेगा।