बैंक खाते में अचानक आए 50 लाख रुपए फिर 2 करोड़, मोबाइल पर मैसेज देख उड़े होश

0

अगर किसी मिडिल क्लास आदमी के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए आ जाए तो वह कितना खुश होगा। लेकिन झारखंड के आदित्यपुर के रहने वाले मनोज कुमार के लिए मुसीबत बन गया है। उनके खाते में जनवरी में करीब 50 लाख रुपए तो फरवरी में दो करोड़ रुपए आ गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उनके होश उड़ गए। एटीएम जाकर चेक किया तो खाता ब्लॉक था। उसके बाद मनोज ने मिनी स्टेटमेंट निकाला तो मैसेज की सच्चाई पता चली। मनोज कुमार का कहना है कि उनके साथ दो बार हुआ है। जनवरी और फरवरी में पैसों का मैसेज आया। बैंक अकाउंट ब्लॉक होने और बड़ी रकम आने से काफी डर गया। उन्होंने कहा अगले ही दिन बैंक शाखा तो वहां आधार नंबर और फोटो लगातार फार्म भराया गया। इसके बाद रकम खाते से हट गई और अकाउंट चालू हो गया।

उन्होंने कहा कि काफी परेशान हूं कि इतने पैसे कौन डाल रहा है। बैंक के काफी चक्कर लगा रहा रहा हूं, लेकिन अधिकारी ने इस मामले में कुछ नहीं बताया। वहीं स्टेट बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार झा ने इस मामले में कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। हम पता लगा रहे हैं ऐसा क्यों हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here