स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। एसबीआई (SBI) ने पैसे निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया है। बैंक के अनुसार अब गैर-घरेलू ब्रांच से नकर निकासी की सीमा बढ़ा दी है। अब कस्टमर एक दिन में 25 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं।
स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। एसबीआई ने बताया है कि कोविड महामारी में अपने ग्राहकों को समर्थन देने के लिए चेक और निकासी फॉर्म के माध्यम से नकद राशि की सीमा बढ़ा दी है। अब कस्टमर अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एक दिन में अपने बचत खाते से 25 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं।
वहीं चेक के जरिए एक लाख रुपए तक पैसे निकाल सकते हैं। साथ ही थर्ड पार्टी जिसको चेक जारी करती है। उनकी राशि निकालने की सीमा 50 हजार रुपए कर दी गई है। एसबीआई ने नए नियमों को लागू कर दिया है। ये नियम 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगे। ऐसे में स्टेट बैंक के ग्राहकों को कोरोना संक्रमण में पैसे निकालने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा।