बैंक में एफडी कराने वालों को अब मिलेगा ज्यादा पैसा, सुनकर खुश हुए ग्राहक

0

अगर आपका भी बैंक में एफडी (Bank FD) कराने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अब एफडी के रेट्स में इजाफा कर दिया है. अब से ग्राहकों को एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बढ़ी हुई ब्याज की दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलेगा. 

बैंक ऑफ इंडिया ने दी जानकारी 

बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि संशोधन के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिन से 10 वर्ष तक पूर्ण अवधि वाली जमा पर तीन फीसदी से सात फीसदी तक ब्याज मिलेगा. वहीं, बैंक एक साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से ज्यादा) को 7.65 फीसदी ब्याज का फायदा दे रही है. 

अब बताओ कितना मिलेगा ब्याज का फायदा (Bank of india fixed deposits rates)
>> 7 से 14 दिन – 3 फीसदी 
>> 15 से 30 दिन – 3 फीसदी
>> 31 से 45 दिन – 3 फीसदी 
>> 46 से 90 दिन – 4.50 फीसदी 
>> 91 से 179 दिन – 4.50 फीसदी
>> 180 से 269 दिन – 5 फीसदी
>> 270 से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी
>> 1 साल – 7 फीसदी
>> 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 6 फीसदी
>> 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 6.75 फीसदी
>> 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.50 फीसदी
>> 5 साल से लेकर 8 साल से कम – 6 फीसदी
>> 8 साल से लेकर 10 साल तक – 6 फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here