बैरसिया की गोशाला में बड़े पैमाने पर गोवंश की संदिग्ध परिस्‍थितियों में मौत, गौशाला संचालक को हटाया

0

राजधानी की बैरसिया तहसील के एक गांव में स्थित गोशाला में बड़े पैमाने में गायों की मौत की जानकारी मिलने से रविवार को ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। विरोध जताने के लिए बड़ी संख्या में लोग गोशाला पर जा पहुंचे। लोगों का आरोप है कि गोशाला प्रबंधन की लापरवाही से गोवंश की मौत हुई है। गोशाला का संचालन निर्मला शांडिल्य नाम की महिला द्वारा किया जाता है। भीड़ के गोशाला में इकट्ठे होने की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को भी आठ गायों की मौत हुई है। पुलिस ने उनके शव का पाेस्टमार्टम कराया है। कलेक्‍टर अविनाश लावनिया ने तत्‍काल कारवाई करते हुए निर्मला शांडिल्‍य से छीना गया गौशाला का संचालन, अब भोपाल प्रशासन खुद करेगा देखरेख।

एसडीओपी बैरसिया केके वर्मा ने बताया कि ग्राम बसई में निर्मला शांडिल्य द्वारा गोशाला का संचालन किया जाता है। गोशाला में पिछले कई दिनों से गायों की मौत का सिलसिला जारी है। शव का अंतिम संस्कार नहीं कराए जाने से गायों के शव जगह-जगह पड़े हुए थे। बड़ी संख्या में गायों के शव एक खंती में भी पड़े थे। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को भी गोशाला में आठ गायों की मौत हुई है। गायों की मौत और उनके शव की दुर्दशा की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। इसके चलते गांव वाले विरोध जताने और गोशाला संचालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर गोशाला पर पहुंच गए थे। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। मौके से बरामद आठ गायों के शव का पोस्टमार्टम कराया है, ताकि उनकी मौत के कारणों का पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर जांच के आधार पर गोशाला संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि निर्मला शांडिल्य भाजपा से जुड़ी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here