बैरसिया गोशाला में गायों की मौत को लेकर सियासत गर्माई, भोपाल में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

0

बैरसिया के बसई गांव की गोशाला हुई गायों की मौत को लेकर सियासत लगातार गरमा रही है। गुरुवार को भोपाल में इस मसले पर कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए गो-संवर्धन बोर्ड के ऑफिस का घेराव किया। सुबह साढ़े ग्‍यारह बजे टीटी नगर इलाके में प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर के नजदीक कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की अगुआई में बड़ी संख्‍या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए गौ संवर्धन बोर्ड के कार्यालय का घेराव करने निकले। पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को कार्यालय के गेट के बाहर ही रोक दिया, जिसके बाद पीसी शर्मा समेत जिला कांग्रेस के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दोषियों को फांसी देने की तख्तियां लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता।पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार गायों की मौत के मामले में आरोपियों को बचा रही है। हमारी मांग है कि गौ-संवर्धन बोर्ड को तुरंत भंग किया जाना चाहिए और हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज से पूरे मामले की न्यायकि जांच निष्‍पक्ष तरीके से करवाई जाए। कांग्रेस के प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गोशाला संचालक निर्मला देवी शांडिल्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि गोशाला संचालक के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और प्रशासन गोशाला का संचालन अपने हाथ में ले चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here