बैहर पुलिस ने न्यायालय में पेशी पर आये एक फर्जी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फर्जी आरोपी आरोपी अभिषेक पिता गोपाल सोनेकर 30 साल टाउनशिप मलाजखंड निवासी है। जोअपने दोस्त जितेंद्र बारमाटे के नाम पर उसकी पेशी में न्यायालय में उपस्थित हुआ था। अभिषेक सोनेकर ने अपने दोस्त जितेंद्र बारमाटे के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक न्यायालय को धोखा देने की नीयत से कृत्य किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैहर के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनुराग खरे की अदालत में प्रकरण 841/16 शासन विरुद्ध संतोष बिसेन अन्य चार का प्रकरण विचाराधीन है। 11 अक्टूबर को विद्वान अदालत में इस मामले की पेशी थी। इस पेशी में जितेंद्र बारमाटे को न्यायालय में उपस्थित होना था । किंतु उसके स्थान पर एक व्यक्ति स्वयं को आरोपी जितेंद्र बारमाटे बताते हुए न्यायालय में उपस्थित हुआ था और यह व्यक्ति न्यायालय के कटघरे में न्यायालय के पीछे छुपने का प्रयास कर रहा था इस व्यक्ति पर शंका होने पर न्यायालय द्वारा उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में इस व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई जितेंद्र बारमाटे ने बोला था कि आज न्यायालय में उसकी पेशी है। जाकर न्यायालय में देख लो। इस प्रकरण के आरोपी ने अपना नाम देवेंद्र बारमाटेऔर जितेंद्र बारमाटे को भाई होना बताया। प्रकरण में उसके भाई जितेंद्र बारमाटे ने स्वयं उपस्थित न होकर उसे उपस्थित होने के लिए भेजा गया था। इस प्रकार उपस्थिति इस व्यक्ति द्वारा न्यायिक कार्यवाही में स्वयं को अन्य व्यक्ति अभियुक्त जितेंद्र बारमाटे के रूप में प्रस्तुत किया था। न्यायालय परिसर में जब देवेंद्र बारमाटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना सही नाम अभिषेक पिता गोपाल सोनेकर 30 साल टाउनशिप मलाजखंड निवासी बताया और यह भी बताया कि जितेंद्र बारमाटे उसका मित्र है उसके कहने पर वह उसके स्थान पर पेशी में आया था। इस प्रकार अभिषेक सोनेकर ने अपने साथी जितेंद्र बारमाटे के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत न्यायालय को धोखा देने के लिए यह कृत्य किया था। जिनके विरुद्ध धारा 419 420 205 120 बी भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया और इस अपराध में अभिषेक सोनेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच बैहर थाना प्रभारी पंकज मुद्गल द्वारा की जा रही है।