बैहर चौकी सरेखा बाईपास रोड पर बने बड़े-बड़े गड्ढे , गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं संबंधित विभाग नही ले रहा संज्ञान

0

इन दिनों बैहर चौकी से सरेखा बाईपास जाने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड इतनी ज्यादा खसते हाल हो गई है कि इस रोड से कोई भी आना जाना नही करना चाह रहा है तो वही बाईपास रोड के बीचो बीच बने पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से आने जाने वालो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है एवं यहां के स्थानीय निवासियों का मानना है कि यदि यह पुलिया को जल्दी ही नहीं बनाया गया तो यहां पर ऐसे ही निरंतर हादसे होते रहेंगे
आप को बता दे की बालाघाट शहर की रोड़े कोई भी ठीक-ठाक नजर नहीं आ रही है चाहे वह अभी कुछ दिन पहले बनी हो या फिर एक वर्ष पहले की बनाई गई सड़क क्यों ना हो क्योंकि अधिकतर देखने में तो यही आ रहा है कि महज कुछ दिन पहले ही बनने वाली सड़के इतनी गुणवत्ता हिन बनाई जाती है कि वह कुछ ही दिन या कुछ ही महीनों में उखड़ने लगती है हम यह ऐसे ही नहीं कह रहे हैं अभी कुछ दिन पहले बनी हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग बना था वह भी कुछ दिनों में ही उखड़ कर रोड से गिट्टिया निकलने लगी थी, तो वही कोतवाली से मोती नगर चौक तक बना रोड भी कुछ महीने पहले ही बना था और अभी कुछ महीने भी नहीं बीते और वह रोड भी खस्ताहाल होता नजर आ रहा है ऐसा ही हाल बायपास रोड का है जो कि कुछ वर्षों पहले ही बना था और इस रोड में अब जगह-जगह रोड पर गड्ढे होने की वजह से यहां पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वही रोड के आसपास के साइड शोल्डर भी उखड़ने की वजह से यहां आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है बाईपास के बीचो-बीच बना एक पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण से इस पुलिये में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे आए दिन यहां दुर्घटनाएं घट रही है एवं आने जाने वाले लोगों को यहां से वहां ले जाने में काफी परेशानी हो रही है चाहे वह चार पहिया वाहन की बात करें या फिर दो पहिया वाहन चालक क्यों ना हो जो भी यहां से गुजरता है वह अपने वाहन को इतना स्लो कर देता है कि उस वाहन को निकलने के समय में पीछे वाहनों की लाइन लगना शुरू हो जाती है तो कई छोटे वाहन तो इस गड्डों से निकलते ही सड़क से टकराकर वाहन भी क्षतिग्रस्त होते रहते हैं एवं रात्रि के समय में जब इन गड्डों में पानी भरा होता है तो यहां से निकलने वाले वाहन चालक स्वत: ही दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं तो प्रत्यक्षदर्शी की माने तो यहां प्रतिदिन गड्ढे में जाने से वाहन अनियंत्रित होते है और दुर्घटनाएं घटते रहती है जिससे वह प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि बाईपास पर बने इस पुलिया को जल्द से जल्द बनाकर यहाँ हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here