बैहर में अधिवक्ताओं के खिलाफ टिप्पणी किए जाने से खफा अधिवक्ता

0

सोशल मीडिया पर बैहर के अधिवक्ताओं के खिलाफ वहां के एक व्यक्ति द्वारा अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर बैहर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। बैहर के अधिवक्ताओं द्वारा विरोध जताने के बाद अब जिला अधिवक्ता संघ द्वारा भी विरोध स्वरूप 17 जून को कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीनेंद्र सोनवाने एवं सचिव विकास श्रीवास्तव ने बताया कि बैहर के एक अपराधिक व्यक्ति धनंजय पर पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कार्यवाही करना था, यह न करते हुए आरोपी को छोड़ दिया गया। पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है इसके विरोध स्वरूप जिला अधिवक्ता संघ 17 जून को कार्य से विरत रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here