बैहर मेन रोड पर नहीं आ रही कचरा गाडी

0

एक ओर नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड में कचरा गाड़ी भेजकर जहां-तहां पड़े कचरे का संग्रहण रोजाना किए जाने का दावा किया जा रहा है.तो वहीं दूसरी और नगर के बस स्टैंड स्थित बैहर रोड मुख्य मार्ग पर जगह-जगह कचरे का ढेर देखने को मिल रहा है.जहां ना तो रोजाना कचरा गाड़ी आ रही है और ना ही रोजाना वह पड़ा कचरा उठाया जा रहा है. जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर कचरे का ढेर दिखाई दे रहा है. तो वहीं उसी कचरे के ढेर में आवारा मवेशी, सुकर शवान आदि धमाचौकड़ी मचाते नजर आ रहे हैं. जिससे परेशान स्थानीय दुकानदारों ने परिसर की नियमित साफ-सफाई किए जाने की मांग की है. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार नगरपालिका सडक़ किनारे दुकान लगाने का 30रु  रोजाना शुल्क वसूल कर रही है. लेकिन उसके एवज में उन्हें साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही है. जिन्होंने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर कचरे की इस समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग करने की बात कही है।
कई बार की शिकायत पर नहीं हुआ समस्या का समाधान
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि परिसर की साफ-सफाई और रोजाना कचरा उठाने को लेकर कई बार नगर पालिका को अवगत कराया गया है. वहीं जो ठेकेदार पैसा लेने आता है उसे भी कई बार बोला गया है बावजूद इसके भी हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. हम बाकायदा रोजाना पैसा दे रहे हैं नगरपालिका का निर्धारित शुल्क दे रहे हैं. उसके बावजूद भी हमें सुविधा नहीं मिल पा रही है. केवल हमारी दुकानों के इर्द-गिर्द ही नहीं बल्कि ऑटो स्टैंड से लेकर बिरयानी दुकान तक सडक़ के दोनों और हमेशा कचरा पड़ा रहता है जिसकी रोजाना साफ-सफाई नहीं की जाती और जहां तहां गंदगी पड़ी रहती है।
समस्या का समाधान कर दिया जाएगा-सूर्यप्रकाश उइके
वहीं इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगरपालिका स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सूर्यप्रकाश उइके ने बताया कि नगर के मुख्य चौक चौराहों और मुख्य मार्गों की विशेष साफ-सफाई रोजाना कराई जाती है. यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है. वे कर्मचारी भेजकर मामले का संज्ञान लेंगे. स्थानीय दुकानदारों से वार्तालाप करेंगे.यदि वह साफ सफाई को लेकर कोई समस्या है तो अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here