बोडुंदा के जंगल में हुई मौत

0

किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोडुंदा के जंगल में एक वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक वृद्ध नत्थूलाल पांचे 80 वर्ष बगड़मारा थाना किरनापुर निवासी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
नत्थूलाल मानसिक रूप से कमजोर और अस्वस्थ रहता था और।बताया गया है कि 5 अप्रैल की शाम 5 बजे से नत्थूलाल पांचे घर और गांव में दिखाई नहीं दिया जो बिना बताये घर से चल गया था।

।परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। 7 अप्रैल को उसके गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाना किरनापुर में की गई थी।8 अप्रैल को 11बजे ग्राम बोडूंदा के जंगल में बरगद के पेड़ के पास एक वृद्ध की लाश देखी गई। जिसकी पहचान नत्थूलाल उर्फ बंटा पांचे ग्राम बगडमारा निवासी के नाम से की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here