बोरी के ग्रामीणों ने तालाबों में सिंगाड़ा खेती पर रोक लगाने एवं कीटनाशक का छिडक़ाव करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बोरी के आसपास करीब ४ से ५ तालाब में जिसमें मछुआ समाज के लोग सिंगाड़े की खेती करते है जिसमें कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव कर फसल लेते है परन्तु कीटनाशक दवाई के छिंडकाव से तालाब का पानी दूषित व जहरीला हो रहा है जिसे मवेशी पीने में बीमार हो रहे है इसलिए ग्रामीणों ने पूर्व मेें तालाबों में सिंगाड़ा लगाने से मना किये थे परन्तु कुछ मछुआ समाज के लोगों ने सिंगाड़े की खेती कर रहे है। १५ अक्टूबर को बोरी स्थित धोबी तालाब में दो व्यक्ति कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव कर रहे थे जिन्हे ग्रामीणों ने पकड़ लिया परन्तु वे भागने में सफल हो गये। जिसके बाद ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणजन थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम में स्थित तालाब में सिंगाड़ा की खेती पर रोक लगाने एवं तालाब में कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव करने वाले दो व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर बोरी निवासी सुजीत कुराह, सुनील कुराह पर भादवि. की धारा २७७, २९४, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १५ अक्टूबर को प्रात: के समय रूपेश सहारे, अशोक महाले अपने दोस्त के साथ धोबी तालाब की ओर टहलने गये थे जिन्होने ग्राम के सुजीत कुराह, सुनील कुराह को तालाब में लगी सिंगाड़े की फसल में कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव करते हुए देखा जबकि इस तालाब का पानी का उपयोग ग्रामीण मवेशी को धोने, पानी पिलाने एवं कृषि कार्य में करते है इसलिए उन्होने सुजीत व सुनील कुराह से कहा कि कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव मत करों तो वे माने नही। जिसके बाद ग्राम सरपंच व अन्य ग्रामीणजनों को सूचना दी गई और वे घटना स्थल पहुंचे तो उन्हे भी सुजीत कुराह, सुनील कुराह ने गंदी गाली गलौच कर भाग गये परन्तु ग्रामीणों ने कीटनाशक दवाई को जप्त कर लिया। जिसके बाद तालाब स्थल में ग्रामीणजनों की उपस्थिति में पंचायत के द्वारा पंचनामा कार्यवाही करने के बाद ग्राम सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीणजन थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम में स्थित तालाब में सिंगाड़ा की खेती पर रोक लगाने एवं तालाब में कीटनाशक का दवाई का छिडक़ाव वाले दो व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर बोरी निवासी सुजीत कुराह, सुनील कुराह पर मामला कायम की जांच शुरू कर दी है।

आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत बोरी के अंतर्गत बरेजा तालाब, धोबी तालाब, फकीर तालाब, कटंग तालाब, खोड़ तालाब स्थित है जिसमें सिंगाड़ा की खेती मछुआ समाज के लोगों के द्वारा की जा रही है जिसमें अत्यंत जहरीली कीटनाशक दवाओं का छिंडकाव किये जाने से तालाब का पानी दूषित व जहरीला हो गया है जिसके सेवन से मवेशी बीमार भी हो रहे है एवं पूर्व में कुछ मवेशियों की मौत भी हो चुकी है इसलिए ग्रामीणजनों की मांग है कि ग्राम स्थित तालाबों में सिंगाड़े की खेती न किया जाये। १५ अक्टूबर को बोरी स्थित धोबी तालाब में दो व्यक्ति सिंगाड़े की फसल में कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव कर पानी को दूषित करने का कार्य कर रहे थे जिन्हे मना करने पर उन्होने ग्रामीणों के साथ गाली-गलौच की है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोंश व्याप्त है। तालाब में कीटनाशक दवाई का छिंडकाव करने वाले सुनील कुराह, सुजीत कुराह पर कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर बोरी के सैकड़ों ग्रामीण १५ अक्टूबर को थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी भी दी है।

दुरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि बोरी के ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर शिकायत की है कि ग्राम के सुजीत कुराह व सुनील कुराह ने सार्वजनिक तालाब में सिंगाड़े की खेती में कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव कर रहे है जिससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है जबकि इस तालाब का पानी ग्रामीणजन कपडे, मवेशी के धोने व उन्हे पिलाने में करते है जिसके सेवन से मवेशी बीमार हो रहे है साथ ही उन्हे दवाई का छिडकाव करने से मना करने पर गाली-गलौच करते है। ग्रामीणों की शिकायत पर सुजीत, सुनील कुराह के खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here