बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, छात्राओं ने बाजी मारी मॉडल स्कूल की सिमरन को प्रदेश में १०वीं रैंक मिली

0

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षाओं के १० वीं एवं १२ वीं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर घोषित किये गये. जिसमें पंडित लज्जा शंकर झा माडल स्वूâल की सिमरन कोष्टा ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में १० वीं रैंक हासिल की. सिमरने को ५०० में ४८२ अंक मिले हैं। वहीं १० कक्षा में शहर की तीन छात्राओं ने स्टेट मेरिट लेस्टि में स्थान बनाया. नचिकेता स्कूल की काजल उपाध्याय ने ४८९ अंक और स्प्रिंग-डे स्कूल की इबा बानो ने भी ४८९ अंक लेकर समान रूप से मेरिट में ८वां रैक हासिल किया है। वहीं नचिकेता की जाह्नवी पटेल ने ४८८ अंक हासिल कर स्टेट रैकिंग में ९वां रैक प्राप्त किया है। पुरानी परम्परा बरकार रखते हुये इस वर्ष में हाईस्वूâल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा में बेटियों का ही दबदबा रहा.छात्रों के मुकाबलें छात्राओं ने बाजी मारी, कक्षा १०वीं में जहां ४८ प्रतिशत छात्राएं तो ४० प्रतिशत छात्र सफल रहे। वहीं १२वंीं में ६२ प्रतिशत छात्र और ६७ प्रतिशत छात्राएं सफल रही। १२वीं में कुल ६५ फीसदी बच्चें उत्तीर्ण हुये और १०वीं की परीक्षा में कुल ४५ प्रतिशत बच्चें ही सफल हो सके।
बिगड़े परीक्षा परिणाम……..
शुक्रवार को घोषित हुये परिणामों में कोरोना काल का साया भी नजर आया. अव्यवस्थित कक्षाओं का असर जिले के औसत परिणामों पर पड़ा. हाईस्कूल में जहां ४५ प्रतिशत के लगभग ही बच्चे पास हुए हैं। वहीं १२वीं में ६५ प्रतिशत से थोड़ा अधिक रिजल्ट बना है। १२वीं बोर्ड की परीक्षा में ६२.७० प्रतिशत छात्र तो ६७.५८ प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। इसी तरह १०वीं में ४०.५८ प्रतिशत छात्र तो ४८.७७ प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं।
जबलपुर बना फिसड्डी…….
स्मार्ट सिटी और महानगर की दौड़ में दौड़ने वाला जबलपुर स्वूâल शिक्षा में फिसड्डी नजर आया. शुक्रवार को घोषित हुये परिणामों में जिला ४०वें नंबर पर आया. १२वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल १७ हजार ७५७ बच्चे शामिल हुए थे। इसमें ११ हजार ६१५ बच्चे सफल हुए। वहीं २५३६ बच्चों की सप्लीमेंट्री आयी है। जबकि ३६०३ बच्चे फेल हो गए। वहीं १०वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल २७ हजार ५२९ बच्चे शामिल हुए थे। १२ हजार ३६४ बच्चे पास हुए। वहीं २ हजार ८९८ बच्चों का सप्लीमेंट्री और १२ हजार २६२ बच्चे फेल हो गए।
सीएस इंजीनियर बनेंगी सिमरन………
हायर सेकेण्डरी की स्टेट मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वालीं गोहलपुर अमखेरा निवासी सिमरन कोष्टा शहर के शासकीय पं. लज्जा शंकर झा, उत्कृष्ट माडल उ.मा.वि. ने १२वीं की पढ़ाई मैथ से की थी। पिता प्रभात चंद्र कोष्टा मेडिकल शॉप में काम करते हैं। सिमरन आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती हैं. सिमरन ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि जिले की रैंक में उसका नाम शामिल होगा। मेरा पूरा परिवार और मेरे स्कूल के टीचर आदि सब बहुत खुश हैं। सिमरन के मुताबिक कोविड के दो सालों में स्कूल की पढ़ाई नहीं हो पाई। ऐसे में सेल्फ स्टडी की। यू-ट्यूब के जरिए विषय को समझा।
हाईस्वूâल टॉप थ्री………….
माध्यमिक शिक्षा मंडल की १० वीं की परीक्षा में जिले की मेरिट लिस्ट में ग्रमीण अंचलों का दबदबा रहा. जिले की मेरिट में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से सर्वोत्तम शिशु मंदिर इंद्राना की समीक्षा कुर्मी एवं सिहोरा शासकीय गल्र्स स्वूâल की निहालिका प्यासी रहीं. दोनों को ४४६ अंक प्राप्त हुई. वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कटंगी शासकीय कन्या शाला की श्रध्दा कुसवाहा, मिसपा मिशन सिहोरा की आरती यादव एवं नेतिक नाम देव ज्ञानोदय एकेडमी जबलपुर रहे. तीनों को ४८५ अंक प्राप्त हुये. वहीं तीसरे स्थान पर सिहोरा मिसपा मिशन स्वूâल की ही मैतरी जैन रहीं, उन्होंने ४८४ अंक प्रापत किये.
हाई सेकेन्ड्री के टॉपर्स……..
हायर सेकेन्ड्री में जिले के टॉप थ्री की बात करें तो ह्यूमेनिटीज संकाय में शाासकीय विष्णुदत्त हासे स्वूâल सिहोरा के स्वपनिल बागरी प्रथम एवं कमला नेहरू स्वूâल जबलपुर की प्रशांसी साहू दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं मैथ्य और बायो संकाय में सरस्वती शिशु मंदिर रांझी के कुलदीप सिंह ठाकुर प्रथम, समदरिया स्वूâल माढोताल के अनीश पटेल द्वितीय एवं सेंट जोसेफ स्वूâल रांझी की आकांक्षा मिश्रा तीसरी स्थान पर रहीं. वहीं कामर्स संकाय में शांतिनिकेतन स्वूâल पनागर की रिहारिका प्रथम एवं कुमुद त्रिपाठी स्प्रिंग डेज स्वूâल दूसरे स्थान पर रहे. इसी तरह कृषि संकाय में माडल स्वूâल के रोहित विश्वकर्मा अव्वल रहे तो फाईन आर्टस में ब्योहारबाग शासकीय स्वूâल की फरहीन ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here