बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित कक्षा 10 वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिये मंडल के निर्देशानुसार केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्षों की प्रथम बैठक 13 फरवरी गुरुवार को स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल के सभागार में आयोजित की गई। उक्त बैठक में मंडल के परीक्षा को लेकर प्राप्त हुए निर्देशो की जानकारी दी गई ।ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो सकें। आयोजित बैठक में बताया गया कि परीक्षा को लेकर गोपनीय सामग्री का वितरण 23 व 24 फरवरी को किया जाएंगा। आगामी प्रशिक्षण 19 फरवरी को दिया जाएगा। बैठक में जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।
25 फरवरी से 12 वीं की तो 10 वी 27 से शुरू होगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष जिले के करीब 40,245 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा १२ वीं की परीक्षा 25 फरवरी से हिन्दी प्रश्नपत्र के साथ प्रारंभ होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रखा गया है। इसी तरह कक्षा 10 वीं की परीक्षा 27 फरवरी से हिन्दी प्रश्नपत्र के साथ प्रारंभ होगी। परीक्षा सुबह 9से 12 बजे तक संचालित होगी। इस वर्ष जिले में कक्षा 10 वीं में 21,441 परीक्षार्थी नियमित व 1073 परीक्षार्थी स्वाध्यायी इस तरह कुल 22,514 परीक्षार्थी दर्ज है।
परीक्षा को सम्पन्न कराने बनाए गए 133 परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में 133 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इसी तरह कक्षा 12 वीं में 16685 परीक्षार्थी नियमित व1047 परीक्षार्थी स्वाध्यायी कुल 17,731 परीक्षार्थी दर्ज है।
बोर्ड से मिले दिशानिर्देशो से अवगत कराया जा रहा है- मेरावी
आयोजित ट्रेनिंग को लेकर की गई चर्चा के दौरान सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय सी.एस मेरावी ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। परीक्षा को सुचारू व शांतिपूर्वक संपन्न कराने मंडल के जो नियम व निर्देश है कि उसके अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।