गिरफ्तार किए गए लोगों के ब्राजील पुलिस ने हिज्बुल्ला से नजदीकी संबंध पाए हैं। ये लोग हिज्बुल्ला के यहूदियों को निशाने बनाने के मंसूबे को सफल करने के लिए काम कर रहे थे लेकिन मोसाद को इनकी भनक लग गई। इसके बाद ये गिरफ्तार कर लिए गए। दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसी कही जाने वाली मोसाद ने करीब 10 हजार किमी दूर से इस साजिश को नाकाम किया है।
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिज्बुल्ला की यहूदियों पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्ला का ब्राजील में ये हमले करने का मंसूबा था। ब्राजील पुलिस के अफसरों ने बुधवार को हिज्बुल्ला के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करते हुए इस साजिश को नाकाम कर दिया। इजरायल ने बताया है कि इन लोगों को गिरफ्तार कराने के पीछे मोसाद की रणनीति है।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा है कि ब्राजील में हमले की योजना लेबनानी आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने बनाई थी। जिसे मोसाद और दूसरे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से विफल कर दिया गया। ब्राजील के अधिकारियों ने मिनस गेरैस, साओ पाउलो और ब्रासीलिया समेत कई जगहों पर छापेमारी करते हुए ये गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए हिज्बुल्ला के लोगों का उद्देश्य ब्राजील में यहूदी समुदाय की इमारतों को निशाना बनाना था। साथ ही ये लोगों को आतंकी संगठनों में भर्ती करने की कोशिश में भी लगे थे।
मोसाद ने ब्राजील पुलिस को भी कहा धन्यवाद
मोसाद जासूसी एजेंसी के एक बयान में कहा गया है कि उसने ब्राजील में स्थानीय सुरक्षा बलों के साथ यहूदी और इजरायली ठिकानों के खिलाफ हिज्बुल्ला की एक योजनाबद्ध आतंकवादी हमले को विफल करने के लिए एक ऑपरेशन में भाग लिया। ये ऑपरेशन सफल रहा है। मोसाद ने हिजबुल्ला के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए ब्राजील पुलिस के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया है।
मोसाद ने कहा है कि हिज्बुल्ला दुनिया भर में इजरायली, यहूदी और पश्चिमी देशों के ठिकानों पर हमले करने के लिए काम कर रहा है। उसे इसके लिए लगातार ईरान से समर्थन और पैसा मिल रहा है। इस खतरे को देखते हुए एजेंसी ऐसे सभी प्रयासों को विफल करने के लिए काम कर रही है। बता दें कि हिज्बुल्ला लगातार इजरायल पर हमलावर है। वह बार-बार इजरायल को गाजा में हमले करने के अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। इजरायल की सेना के साथ उसकी लेबनान सीमा पर छिटपुट झड़पें भी हुई हैं। हिज्बुल्ला के कमांडर लगातार ये कह रहे हैं कि अगर इजरायल ने गाजा में हमले जारी रखे तो फिर ये युद्ध पूरे इलाके में फैल जाएगा और इसके अंजाम बहुत गंभीर होंगे।