ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की रेस में लिज से काफी पिछड़े ऋषि सुनक

0

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, इस लड़ाई के दो आखिरी उम्मीदवारों ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच लड़ाई तेज हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि इस लड़ाई में लिज से काफी पीछे चल रहे हैं। हालांकि ये बात और है कि कंर्जवेटिव सांसदों की वोटिंग में ऋषि सुनक सभी प्रतियोगियों से आगे चल रहे थे। रिपोर्ट बताती है कि लिज के यूके के नए पीएम बनने के उम्मीद 90 फीसदी हैं। यूके के नए पीएम की राह लिज ट्रस के लिए ज्यादा आसान है, जबकि, ऋषि सुनक इससे पहले कंर्जवेटिव सांसदों के बीच हुई वोटिंग में सबसे आगे रहे लेकिन, वहां इस लड़ाई में काफी पीछे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लिज ट्रस और ऋषि सुनक के पीएम बनने के लिए 90-10 प्रतिशत उम्मीद हैं।
रिपोर्ट बताती है कि पूर्व पीएम जॉनसन कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे ऋषि सनक और विदेश सचिव लिज ट्रस के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी लेकिन, वाद-विवाद प्रतियोगिता में लिज ने ऋषि को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले लोग भविष्यवाणी कर रहे थे कि ऋषि सुनक अच्छे वक्ता हो सकते हैं, लेकिन, हालिया वाद-विवाद में लिज ट्रस ने ऋषि को लोकप्रियता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, लिज ट्रस यूके के नए पीएम की रेस में ऋषि सुनक से आगे चल रहे हैं लेकिन, ऋषि सुनक ने अभी हार नहीं मानी है। ऋषि सुनक खुद को अंडरडॉग बताकर दावा कर रहे हैं उन्हें जीत जरूर मिलेगी। ऋषि का दावा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तब यूके की जनता के साथ किए अपने वादे जरूर पूरे करुंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here