ब्रिटेन- पहली टीवी बहस में ऋषि सुनक-लिज ट्रस टैक्स पॉलिसी और चीन मुद्दे पर आपस में भड़े

0

ब्रिटेन में इन दिनों प्रधानमंत्री पद के लिए प्रचार अभियान की धूम है और भारतीय मूल के ऋषि सुनक और विदेश सचिव लिज ट्रस के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए सोमवार को पहली लाइव डिबेट हुई। भारतीय समय के अनुसार, सोमवार रात 1.30 बजे ऋषि सुनक और लिज ट्रस ने बीबीसी टेलीविजन पर लाइव डिबेट की। इस दौरान उनके बीच प्रतिद्वंद्विता के सुर साफ समझे गए। ऋषि सुनक ने अपनी पहली आमने-सामने की टीवी बहस में लिज़ ट्रस की आर्थिक नीतियों पर बार-बार हमले किए। पूर्व चांसलर सुनक ने विदेश सचिव पर राष्ट्रीय बीमा में कटौती करके अल्पकालिक चीनी भीड़ की मांग करने का आरोप लगाया। साथ ही उन पर टैक्स कटौती, चीन की नीति और मुद्रास्फीति पर गलत फैसले लेने के आरोप भी लगाए। वहीं, ट्रस ने अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी पर 70 वर्षों के लिए अपने उच्चतम स्तर पर कर बढ़ाने का आरोप लगाया।
सुनक ने ट्रस से कहा कि उनकी कर कटौती की योजना लाखों लोगों को दुख में मार डालेगी। अगले चुनाव में कंजर्वेटिव्स को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। दूसरी ओर ट्रस ने दावा किया कि सुनक की प्लानिंग से देश में मंदी आ जाएगी। विदेश सचिव लिज ट्रस और पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ज़ॉनसन कैबिनेट में रहने के दौरान एक-दूसरे से अच्छे संबंध रखते थे। चुनाव के लिए स्टोक-ऑन-ट्रेंट के विक्टोरिया हॉल में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। ऋषि सुनक को व्यापक रूप से कंजर्वेटिव लीडरशिप की वोटिंग में विजेता के रूप में देखा जाता है। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य 5 अगस्त से वोटिंग करेंगे। सुनक ने अपने प्रतिद्वंद्वी की आर्थिक योजनाओं को गलत करार दिया है। सुनक ने लाइव डिबेट में कहा- ‘हमें अपने देश, अपने बच्चों के लिए एक अच्छी क्रेडिट पॉलिसी चुननी होगी।’
खबरों के मुताबिक, सुनक ने कहा, ‘चीन ब्रिटेन और दुनिया की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा दीर्घकालिक खतरा है। वे हमारी तकनीक की चोरी कर रहे हैं। हमारे विश्वविद्यालयों में घुसपैठ कर रहे हैं। विदेशों में, वे अपना तेल खरीदकर और ताइवान सहित अपने पड़ोसियों को धमकाने का प्रयास करके यूक्रेन पर पुतिन के फासीवादी आक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।’ इसपर ट्रस ने भी चीन को लेकर अपनी पॉलिसी को साफ किया। संस्कृति मंत्री एवं जॉनसन की वफादार नदीने डोरिस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ट्रस का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने सुनक के 3,500 पाउंड के बेस्पोक सूट और प्राडा जूतों पर एक रिपोर्ट को ट्वीट करने के लिए सोमवार की सुबह ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने यह ट्वीट कर सुनक को ब्रिटेन के आम लोगों से अलग दिखाने का प्रयास किया। डोरिस ने कहा-‘सुनक को देखिए। वहीं, लिज ट्रस 4.50 पाउंड के अपने एयरिंग्स पहनकर देश की यात्रा करेंगी।’
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों मे लिज ट्रस को ऋषि सुनक पर बढ़त लेते हुए दिखाया गया है। इसके बावजूद ब्रिटेन में रहने वाले लोग ऋषि सुनक पर अपना भरोसा जता रहे हैं। आने वाले दिनों में कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य अपने नेता के लिए वोटिंग करेंगे। 5 सितंबर को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। जीतने वाले उम्मीदवार को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here