बालाघाट रेलवे स्टेशन में सीमेंट रैक से फैल रहे प्रदूषण से होने वाली परेशानियों को देखते हुए मंगलवार को ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति और जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्ततत्वावधान में रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपा गया।
मंगलवार को सौपे गए इस ज्ञापन में ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति ने बालाघाट स्टेशन स्थित सीमेंट रैक को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की। डीआरएम नागपुर के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति और अधिवक्ता संघ द्वारा स्टेशन में बनी सीमेंट की रैक को गर्रा और कायदी मध्य स्थित रेलवे की भूमि पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई।