इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में चार विकेट लेने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। अब ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। तीसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 36.2 ओवर में 118 रनों पर आउट हो गयी। मेजबान इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने सबसे अधिक पांच विकेट जबकि ब्रॉड ने चार विकेट लिए।ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के नॉर्किया को आउट कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है।
मैक्ग्रा ने यह अपउब्धि 124 टेस्ट मैचों में हासिल की थी वहीं ब्रॉड को यहां तक पहुंचने के लिए 159 टेस्ट खेलने पड़े। ब्रॉड अब इंग्लैंड की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आते हैं।