नगर में 7 सितंबर की देर शाम से ही भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं का विसर्जन करने का दौर प्रारम्भ हो गया। जिसमें नगरवासियों ने नगर में स्थित बड़ी नहर तालाब नदी व टोण्डयानाला में धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जो देर रात्री तक जारी रहा। इसमें सभी के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति अपने घरों में स्थापित करने वाले भक्तजनों ने मूर्ति का विसर्जन बड़े ही जोश के साथ किया। जिसमें सभी लोगों ने अपने घरों में स्थापित प्रतिमा को शाम की आरती व भोग लगाकर अपने अपने आंगन में निकाला। जहाँ आंगन में पूजा अर्चना की फिर सभी ने आपने आपने सिर हाथठेला व वाहन से सुविधा अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 एवं वार्ड नं. 14 जैन मोहल्ला से गुजरी बड़ी नहर शंकर तालाब चंदन नदी के वार्ड नं 11 के कबीर घाट व वार्ड नं 12 के चंदनेश्वर शिव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को भक्तों द्वारा अपने अपने घरों से हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की के नारों व भजनों के साथ झूमते गाते हुए नहर के तट पहुंचे। जहां आरती के पश्चात पूजन अर्चना कर प्रतिमा का विसर्जित किया गया। यह शाम 5 बजे से शुरू हुआ विसर्जन का दौर देर रात तक चलते रहा। सभी मुर्ति विसर्जन स्थल पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैनात रहा तो वही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की गई।