भगवान श्री हनुमान का पानीपत से आया चोला व मुकुट भक्तो ने किया जगह जगह स्वागत

0

नगर मे माता रानी के नवदिवयीय पर्व के अगले दिन मनाये जाने वाले दशहरा पर्व को लेकर हनुमान भक्तो ने व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी कड़ी मे पहली मर्तबा भगवान हनुमान के लिये पानीपत से विशेष चोला व मुकुट बनवाकर बुलाया गया है। इस दौरान इस चोला व मुकृुट का फूल व फूल मालाओ से जगह जगह स्वागत किया गया साथ ही दीनदयाल चौक से हनुमान भक्तो ने एक शोभायात्रा रैली निकाली जो सीधे नगर भ्रमण करते हुये स्थानीय राममंदिर पहुॅची जहा विशेष पूजा अर्चना कर उस मुकुट व चोला को राममंदिर मे रखा गया है। गौरतलब है कि पहली बार पानीपत से श्रीराम मंदिर व हनुमान भक्तो द्वारा पानीपत से नागपुर होते हुये वारासिवनी नगर लाया गया है। जिससे हनुमान भक्तो मे काफी उत्साह देखा जा रहा है। श्रीराम मंदिर तक दीनदयाल चौक से एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। सुमित महाराज धारण करेंगे चोला व मुकुट यहा यह बताना लाजमी है कि इस मर्तबा दशहरा पर्व पर नगर के सुमित महाराज भगवान हनुमान का चोला व मुकुट धारण करेंगे। यह विशाल शोभायात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होगी जो प्रमुख चौक चौराहो का भ्रमण करते हुये सीधे रानी अवंती बाई स्टेडियम पहुॅचेगी जहा रावण का दहन किया जायेगा। ११ से अधिक किलो का है मुकुट गौर करने वाली बात है कि यह मुकुट करीब ११ से १२ किलो वजनी है जिसे सुमित महाराज अपने सिर पर धारण करेंगे वही जो विशेष चोला आया है उसे भी धारण कर भगवान राम के साथ रावण का वध करने निकलेंगे। हनुमान मंदिर के समक्ष पुष्प वर्षा कर किया गया जोरदार स्वागत – सौरभ पटेल इस संबंध मे पदम्मेश को जानकारी देते हुये हनुमान भक्त सौरभ उर्फ टेबू पटेल ने बताया कि सबसे पहले वार्ड नं.२ स्थित हनुमान मंदिर के सामने हम समस्त हनुमान भक्तो ने भगवान हनुमान के आये चोला व मुकुट पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है। यह मुकुट करीब ११ से १२ किलो का है। जिसकी पूजा अर्चना भी की गई है। उसके बाद दीनदयाल चौक मे भी भव्य स्वागत हुआ है और तत्पश्चात एक विशाल शोभायात्रा निकालकर राममंदिर पहुॅचा गया है। विशाल शोभायात्रा के रूप मे चोला व मुकुट को श्रीराम मंदिर लाया गया – प्रबल जायसवाल वही हनुमान भक्त प्रबल जायसवाल ने पदम्मेश को बताया कि विशाल शोभायात्रा के साथ भगवान हनुमान का मुकुट व उनका चोला आस्था के साथ शोभायात्रा के रूप मे लाया गया है। नौरात्री के सभी दिन चोला व मुकुट की विशेष पूजा की जायेगा। २३ सितंबर को भी चोला व मुकुट की विशेष पूजा अर्चना पण्डित जी द्वारा की जा रही है। हमारीे भगवान राम, हनुमान मे विशेष आस्था है। जब दशहरा के दिन चल समारोह श्रीराम मंदिर से निकलेगा तो विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेगा। यह पहली मर्तबा होगा की भगवान हनुमान विशेष चोला और काफी भारी मुकुट अपने सिर पर धारण करेंगे। फिलहाल जो हमारे हनुमान जी है वे सुमित महाराज है जो ४० दिन से ब्रम्ह चर का पालन कर रहे है और श्रीराम मंदिर मे भगवान श्रीराम व संकट मोचक भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here