जिला मुख्यालय से लगी हुई ग्राम पंचायत भटेरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपकर तीसरे चरण के तहत 8 जुलाई को उनकी पंचायत में कराए गए मतदान की पुना: मतगणना किए जाने की मांग की है।
उक्त मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की मतदान और मतगणना के दौरान पीठासीन अधिकारियों द्वारा विपक्षी प्रत्याशी के घर के लोगों को चुनाव निर्वाचन की कमान सौप दी गई थी। जबकि उन्होंने चुनाव के पूर्व ही आपत्ति लगाई थी कि 2 महिला कर्मचारी जो कि गांव में खड़े हुए प्रत्याशी के घर के लोग उन्हें इस निर्वाचन में शामिल नही किया गया।
बावजूद इसके भी उनके हाथों में निर्वाचन की कमान सौपी गई ।जिनकी निगरानी में ना सिर्फ चुनाव संपन्न कराया गया बल्कि प्रत्याशी के परिजनों ने ही मतगणना कि ।इस दौरान ऑब्जेक्शन लेने पर प्रत्याशी के परिजनों ने सभी एजेंट को बाहर कर दिया । वहीं किसी भी एजेंट को बिना मतपत्र दिखाइए उन मतपत्रों की गणना कर रिजल्ट जारी कर दिया गया जिसके चलते उनका प्रत्याशी चुनाव हार गया ।