5 जुलाई की अलसुबह भमोडी के शंकरघाट में उस समय ग्रामीण का हुजूम नदी के किनारे लग गया ,जब गोंगलाई निवासी एक वृद्ध का नदी के पानी में बहता हुआ शव ग्रामीणों को दिखाई दिया
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि गोंगलाई निवासी वृद्ध लखन पिता सूरज लाल बनोटे उम्र 70 वर्ष 4 जुलाई से अपने घर से बिना बताए कहीं चले गया था एवं परिजन खेती के काम से धान का पौधा रोपण करने के लिए सभी खेत गए हुए थे एवं बच्चे भी पढ़ाई करने स्कूल गए थे और जब शाम को परिजन के द्वारा घर में आकर देखा गया तो लखनलाल घर में नहीं थे जब परिजनों द्वारा लखनलाल के घर पर नहीं मिलने पर आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की गई वहीं देर रात तक रिश्तेदारों से भी लखनलाल के आने जाने की जानकारी ली गई किंतु किसी के भी द्वारा लखनलाल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई रात अधिक होने के कारण सभी परिजन सुबह होने का इंतजार करने लगे और जैसे ही सुबह 5 जुलाई को किसी व्यक्ति द्वारा बताया गया कि लखनलाल की चप्पल नदी किनारे पड़ी हुई थी तब सभी के द्वारा आकर देखा गया तो लखनलाल का शव भमोडी के शंकरघाट में नदी के पानी में बहता हुआ जा रहा था जिस पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई परिजनों द्वारा यह भी बताएं परिजन द्वारा यह भी बताया गया कि लखनलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह बिना बताए ही इधर-उधर चले जाते थे उसी तरह 4 जुलाई को भी घर से बाहर निकल गए किंतु सभी काम में होने की वजह से लखनलाल पर किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया एवं गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई गई थी वहीं इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस द्वारा शव को अपने सूरत लेते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है एवं मामले को संज्ञान में लिया गया है बमोरी ग्राम के शंकर घाट में मिला गोंगलाई निवासी लखन लाल का मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लखनलाल 1 दिन पूर्व घर से निकल गया था