भरभरा कर गिरी घर की निर्माणाधीन दीवार,दबने से एक व्यक्ति की मौत !

0

बीती रात निर्माणाधीन घर में काम कर रहे एक व्यक्ति की दीवार गिरने से मौत हो गई। मृतक का नाम वार्ड नंबर 3 गड्ढा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय सलीम पिता नसीर खान बताया गया है । जिसके शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गड्ढा मोहल्ला निवासी सलीम खान ड्राइवरी का काम करते थे, जिनकी दो बेटी एक पुत्र है। बड़ी बेटी शादी होकर वारासिवनी ससुराल जा चुकी है जबकि एक बेटी और एक 15 वर्ष का पुत्र पढ़ाई करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलीम अपने पुराने घर को तोड़कर नया घर बनवा रहे थे, जहां पुरानी दीवार के ऊपर नई दीवार चढ़ाने का कार्य शुरू था । बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि करीब 8:30 बजे सलीम निर्माणाधीन दीवार के समीप नीचे बिखरी पड़ी ईट उठा रहे थे, तभी बीच कमरे की दीवार अचानक भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई जिसमें वे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर दीवार गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए जहां उन्होंने परिजनों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और ऑटो की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। उधर गुरुवार की सुबह मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर, पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की। वही जाफो 174 के तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।वही मामले की जांच के लिए डायरी कोतवाली थाना पहुंचाई है जहां मामले की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here