शराब पीकर घर आने पर मां के द्वारा फटकार लगाने से गुस्साये एक युवक ने आत्महत्या करने अपने घर में फांसी लगा ली। यह घटना 2 नवंबर की रात्रि 10:00 बजे करीब भरवेली के वार्ड नंबर 12 में हुई।फांसी लगाने से गंभीर युवक जावेद खान पिता इसराइल खान 28 वर्ष को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जावेद खान मजदूरी करता है और वह तीन भाई दो बहने हैं। बताया गया है कि 2 नवंबर की रात्रि 10:00 बजे जावेद खान शराब पीकर घर आया था जिसे उसकी मां ने फटकार लगाते हुए बोली कि शराब क्यों पीता है। मां की डांट फटकार से जावेद खान गुस्सा हो गया। और उसने अपने आत्महत्या करने के लिए घर के अंदर साड़ी को फाड़ कर पंखे में फांसी लगा ली ।जावेद खान द्वारा फांसी लगाने के कुछ देर बाद ही उसे परिवार वालों ने देखे और दौड़कर उसके पास गए और साड़ी को काटकर जावेद खान को नीचे उतरे और उसे तुरंत ही 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया था। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद फांसी लगाने से गंभीर जावेद खान को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।