भरवेली में भी महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की हुए आयोजन

0

इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भरवेली में भी बाबा साहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।जहा 68 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जहां प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत भरवेली के डॉ. बाबा साहब आंबेडकर भवन में महापरिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए।ग्रामीण बौद्ध विहार भरवेली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय व आसपास गांवो से आए उपासक उपासिकाओं ने पूजा, वंदना कर बाबा साहेब आंबेडकर और भगवान तथागत गौतम बुद्ध के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत छायाचित्र समीप मोमबत्ती प्रज्वलित की गई।वही शुक्रवार देर शाम नगर में कैंडल मार्च निकालकर आंबेडकर भवन में मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां आयोजित मंचीय कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बौद्ध विहार भरवेली के विभिन्न पदाधिकारी सदस्यों सहित विभिन्न अतिथियों ने बारी बारी से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।तो वहीं उन्होंने बाबा साहेब के सपने को पूरा किए जाने की भी बात कही। जहां ज्यादातर वक्ताओं ने समाज संगठन को मजबूत करने, सभी को साथ लेकर मिलजुल कर चलने, और एक दूसरे का सहयोग कर समाज को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कही। तो वहीं उन्होंने सामाजिक शिक्षा पर भी जोर दिया।जहां उद्बोधन के उपरांत देर रात कार्यक्रम का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here