भरवेली में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस समारोह

0

नगर मुख्यालय से लगे मायल नगरी ग्राम भरवेली में सार्वजनिक संविधान समिति द्वारा सोमवार को भारतीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 14 आरएनटी स्कूल के पास रमाबाई अंबेडकर परिसर में दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सम्मिलित हुए वक्ताओं द्वारा संविधान की महत्ता को बताया गया। वक्ताओं ने बताया कि देश के विकास में एवं सभी को समान अधिकार दिलाने संविधान कितना जरूरी है, संविधान एक पवित्र ग्रंथ और अमूल्य दस्तावेज है यह देश की सर्वोच्च सर्वोत्तम तथा दायित्व और कर्तव्यों से संकल्पित आधारभूत निधि है जो राष्ट्र के समस्त अंगों विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया को शक्तियां प्रदान करता है। वही रात्रि में आर्केस्ट्रा बोधिसत्व का आयोजन किया गया जिसमें वारासिवनी के फनकार प्रकाश सागर द्वारा भीम गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई, इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here