भरवेली में लोधी क्षत्रीय समाज समाज संगठन का चुनाव संपन्न

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर मायल नगरी भरवेली में लोधी क्षत्रिय समाज की कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने पर, शनिवार को एक बैठक का आयोजन कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव पद के लिए चुनाव संपन्न कराए गए। जहां पूर्व में इन पदों के लिए चुनाव सर्व सहमति से कराए जाने की बात कही गई, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवारों में आपसी सहमति नहीं बन सकी। जिसके चलते चुनाव के लिए मतदान प्रणाली अपनाई गई। जहां संपन्न हुए इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवार तिलकचंद सौलाखें ने 43 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। जिन्होंने चुनाव संपन्न होने के बाद अपनी 12 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए आगामी 3 वर्षों के कार्यकाल में समाज का उत्थान करने, सभी को साथ लेकर चलने, सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और सभी सामाजिक बन्धुओ की हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिलाया है।

10 वोट से तिलकचंद सौलाखे को मिली जीत
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरवेली लोधी क्षत्रीय समाज में अध्यक्ष पद के लिए तिलकचंद्र उर्फ प्रीतम सौलाखे और तेजलाल नगपुरे ने नामांकन भरा था। जिनके बीच अध्यक्ष पद के लिए आपसी सहमति न बनने पर, मतदान प्रणाली अपनाई गई। इसमें समाज के करीब 76 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष पद के लिए वोट डाला। जहां मतदान के बाद मतगणना में तेजलाल नगपुरे को महज 33 मत प्राप्त हुए। जबकि तिलक चंद्र उर्फ प्रीतम सौलाखे ने 43 वोट प्राप्त कर 10 वोटो से यह चुनाव अपने नाम कर लिया।

नई कार्यकारिणी में इन्हें मिला स्थान
आगामी 3 वर्ष के लिए समाज संगठन में कराए गए इस चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित अन्य 12 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कर उन्हें उनकी जिम्मेदारी सौंप गई है। जिसमें समाज के अध्यक्ष की कमान के तिलकचन्द्र उर्फ प्रीतम सौलाखे के हाथों में सौंप गई है। तो वही खुमेश्वर नगपुरे और उमेश सिहोरे को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा धीरन डहारे को सचिव ,तो वही ओमप्रकाश दमाहे को संगठन सहसचिव के पद से नवाजा गया है। इसके अलावा अन्य 12 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर उनके हाथों में समाज संगठन की कमान सौपी गई है। जो आगामी 3 वर्षों के लिए वैध रहेगी।

समाज का उत्थान ही पहली प्राथमिकता- सौलाखे
भरवेली में लोधी क्षत्रिय समाज संगठन के संपन्न कराए गए इन चुनाव को लेकर की गई चर्चा के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष तिलक चंद्र उर्फ प्रियम सौलाखे ने बताया कि उन्हें सामाजिक बंधुओ ने अपना अध्यक्ष चुना है। उन्हें जो जिम्मेदारी समाज के द्वारा दी गई है वह अपनी इस जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन करेंगे। इसके अलावा समाज के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। सभी को साथ लेकर समाज के उत्थान को लेकर प्रयास करेंगे। क्योंकि सामाजिक उत्थान ही उनकी पहली प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here