भरवेली में शांति समिति की बैठक, नवरात्र का पर्व मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण मनाने की दी गई समझाइस !

0

आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्र अब अनक़रीब है जिसकी वृहद स्तर पर तैयारी जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में शुरू कर दी गई है जहां 7 अक्टूबर से नवरात्र का पर्व शुरू होगा जो 9 दिनों तक चलेगा। नवरात्र के इस महापर्व को करीब देखते हुए जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर भरवेली थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।

रविवार को आयोजित इस बैठक में थाना प्रभारी नीरज कुमार मेडा ने बैठक में उपस्थित सभी धर्मों के पदाधिकारियों से नवरात्र पर्व पर विशेष शांति व्यवस्था बनाए रखने, मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और नवरात्र व कोरोना संक्रमण को लेकर शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत दी। जहां उन्होंने नवरात्र पर्व पर बड़े आयोजन की अनुमति ना होने की बात कहते हुए अन्य त्योहारों की तरह इस त्यौहार को भी मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने की समझाइश दी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here