भरवेली में हुआ अतिक्रमण पर सामाजिकजनों ने जताया विरोध

0

नगर मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम भरवेली में 29 जनवरी को अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा लक्ष्मीचंद कठौते की रोड किनारे स्थित दुकान को हटाया गया था। उस कार्यवाही से यह परिवार बहुत आहत हुआ है।

लक्ष्मीचंद कठौते का परिवार मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर वह स्थान पुनः दुकान लगाने के लिए दिए जाने की मांग की।

मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश धुर्वे ने बताया कि रुपए की डिमांड पूरी नहीं किए जाने के कारण ग्राम भरवेली में आदिवासी गरीब व्यक्ति की दुकान को तोड़ दिया गया। अगर कार्यवाही करना ही था तो रोड किनारे भरवेली में जितने भी दुकान हैं सभी के अतिक्रमण को हटाया जाता, कार्यवाही में भेदभाव नहीं होना चाहिए तथा तथा इस पीड़ित परिवार को कुछ राहत प्रदान की जाए ताकि वे भरवेली में ही अपना गुजर बसर कर सके।

आपको यह भी बताये कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान ही रुपए की मांग किए जाने की बात लोगों द्वारा कही गई थी, जिस पर ग्राम पंचायत भरवेली के सचिव द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उनके द्वारा इनसे रुपयों की मांग नहीं की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here