भरवेली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीरापुर में करीब 2 साल से वार्ड वासी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं विद्युत विभाग के द्वारा 2 महीने पूर्व इस गांव में ट्रांसफार्मर तो स्थापित कर दिया गया है लेकिन अब तक ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पाया है। जिसके कारण उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
समस्या का समाधान ना होने पर आज ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन से लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने की मांग की
भरवेली निवासी मिथलेश्वरी सोनवीरसे ने बताया कि ग्राम हीरापुर में लो वोल्टेज की समस्या से सभी ग्रामीणजन परेशान है, जिसको लेकर काफी प्रयास के बाद नया ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग की ओर से लगाया गया है लेकिन 2 महीने से ट्रांसफार्मर का लाभ नहीं मिल पाया है वहीं संदर्भ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि 2 दिन के भीतर ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी यह कार्यवाही नहीं हो पाई है।