भाईयो की कलाईयो मे बहनो ने बांधी रक्षासूत्र

0


वारासिवनी  (पदमेश न्यूज)। भाई बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन का पर्व २२ अगस्त को नगर सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर अनेक पौराणिक कथाएं हैं जो हमें भाई-बहन के अटूट संबंधों को दर्शाती है। भाई-बहन के स्नेह के पर्व पर बहने शुभ मुहुर्त पर अपने भाईओं की आरती कर कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की और भाईयों ने उपहार भेंट कर जीवन भर बहन की रक्षा करने का संकल्प लिया।
उपजेल में कैदियों को बहनो ने नही बांधी राखी

ग्राम पंचायत वारा में स्थित उपजेल में भी रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर उपजेल में जो कैदी है उनकी बहनों ने रखी की थाली सजाकर उपजेल पहुंचे और अपने अपने भाईयों को रक्षासूत्र बांधने की इच्छा जाहिर की जिन्हें जेल प्रशासन के द्वारा राखी बांधने से मना कर बहनों के द्वारा लाई गई सामग्री को जेल प्रशासन ने अपने पास ले लिया। और इस अवसर पर पहुंची सभी बहनों को उनके भाइयों से मुलाकात करवाई और इसके बाद कैदियों की बहनों के द्वारा लाई गई राखी जेल प्रशासन के द्वारा कैदियों को बांधकर उन्हे मिठाईयां खिलाई। इस दौरान बहनों को थोड़ा दुख हुआ कि वह अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध पाई पर वह खुश थी कि भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के दिन उनके भाइर्यों से  मुलाकात हुई।
राखी दुकानों में दिनभर रही भीड़

बहन भाई के पवित्र रिस्ते का पावन पर्व रक्षाबंधन पर्व २२  अगस्त को परंपरागत रूप से मनाया गया। दिन भर राखी, गिफ्ट व मिठाई दुकानों में बहनों की भीड़ नजर आई। बहनों के द्वारा अपने भाईयों की कलाईयों में राखी बांधने के लिए अपने-अपने पसंद की हाईटेक राखियां खरीदी गई और शुभ मुहुर्त पर बहने अपने भाईयों की मंगल कामना के साथ रक्षा सूत्र बांधी। दिनभर नगर के राखी, गिफ्ट व मिठाई दुकानों में भीड़ रही साथ ही पर्व पर मिठाईयों के दामों में भी उछाल देखने को मिला। दूध से बनी मिठाईयोंं के दामों में अचानक हुई बढ़ोत्तरी को लेकर लोगों को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
बसों में बढ़ी भीड़

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर  यात्री बसों में खासी भीड़ देखने को मिली। नगर में स्थित बस स्टैण्ड में दिनभर अपने गंतव्य की ओर जाने वाली यात्री बसों में बस एजेन्टों व कडेक्टरों के द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठालकर अपने गंतव्य की ओर गये, बस सवारी से ठसाठस भरी होने के कारण महिला व बच्चों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन भाई-बहनों के स्नेह के पर्व में बहनों को अपने भाईयों की कलाईयों में  रक्षासूत्र बांधने  के लिए उक्त समस्याओं को झेलते हुए देखा गया लेकिन उनके चेहरों में उत्साह व उमंग नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here