भाजपाईयों ने फूंका नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पतला

0

नगर के प्रमुख चौक दीनदयाल में मध्यप्रदेश के विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोंविद सिंह का पुतला दहन कर भाजपाईयों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह कार्यक्रम भाजपा के नगर मंडल के नेतृत्व में हुआ। जिसमें उन्होने नेता प्रतिपक्ष गोविद सिंह द्वारा रानी कमला पति के विरूध्द की गई अभ्रद टिप्पणी पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुये उनसे माफी मांगने की बात कहीं। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने पद्मेश से कहा कि १६ अप्रैल को हम सभी भाजपाईयो ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ नेता ने जो रानी कमला पति का अपमान किया है उनका पुतला दहन दीनदयाल चौक पर किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा जो शब्दावली का प्रयोग किया है यह कांगे्रस की विचारधारा को दर्शाती है। हम चाहते है कि नेता प्रतिपक्ष के द्वारा जो बयान दिया गया है उस पर वे माफी मांगे। वरना उन्हे इसी तरह के विरोध को झेलना पड़ेगा। श्री निर्मल ने कहा कि हमारे देश में नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है मगर कांग्रेसी हमेशा हमारी देवियों का अपमान करती है। आज हम सड़क पर उनका पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है। बहरहाल पुतला दहन कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष दीप चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रदीप शरणागत, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय बिसेन, वरिष्ठ भाजपाई शैलेन्द्र सेठी, सौरभ पटेल, योगेश व्यास, बंटी शेन्द्रे, समीर बिसेन, पार्षद आशुतोष कोहाड़, लोकेश ठाकरे, सोनू जैन, मिथलेश बुरड़े, संजु चौधरी, शैलेश पारधी, दानिश शेख, अभिषेक चंदवार, मीरा निर्मल, रामकली टेकाम, प्रणय वासनिक, यूनिक पटेल, अमोश पटले, शिवदयाल देशमुख, परमानंद हिरकने, अमित आहूजा, मनीष मिश्रा, निहाल पटले, शशांक डोंगरे, शोऐब खान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here