नगर के वार्ड नंबर 4 बालाघाट रोड स्थित श्री गणेश मंदिर में 2 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक जिला उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल सत्यनारायण अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित अटल बिहारी वाजपेयी राजमाता सिंधिया के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद बूथ सशक्तिकरण की कार्य योजना को लेकर बैठक प्रारंभ की गई। जिसमें प्रत्येक बूथ और उसमें पेज प्रभारी सहित अन्य समिति बनाए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वही उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक प्रदीप जायसवाल के भाजपा में शामिल होने का पुरजोर विरोध कर जिला भाजपा से पहुंचे पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनके सामने विरोध प्रकट किया गया कि उक्त व्यक्ति हमें नहीं चाहिए और हमें चलता भी नहीं है। हम सभी भाजपा संगठन को चलाने के लिए सक्षम है।
करीब 4 दर्जन पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने लिखा पत्र
खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जयसवाल को भाजपा में शामिल नही करने को लेकर भाजपा पदाधिकारी सदस्य सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवाज बुलंद की गई। जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ व वर्तमान में जिम्मेदार पदाधिकारी पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि सहित करीब 4 दर्जन से अधिक लोगो ने अपने लेटर पैड पर भाजपा प्रदेश संगठन के नाम से ज्ञापन संबोधित का जिला पदाधिकारी संजय खंडेलवाल सत्यनारायण अग्रवाल को सौंपकर विधायक खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को भाजपा में शामिल नहीं करने की मांग की गई। जिसमें बताया गया कि डॉक्टर योगेंद्र निर्मल एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता है इन्होंने संगठन और विधायक के रूप में कार्य किया है। आप हमारे मुखिया हैं ऐसे में हम यह नहीं कह रहे हैं कि डॉ निर्मल को वर्ष 2023 विधानसभा का प्रत्याशी बनाएं आप किसी को भी प्रत्याशी बनाए हम भाजपा को जिताने के लिए जान की बाजी लगा देंगे जिसके लिए हम संकल्पित है। विधायक जायसवाल के द्वारा भाजपा को समाप्त करने कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है उन्होंने नगरपालिका जनपद और जिला पंचायत में भाजपा के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर विरोध किया है। वही हमारे नेता गौरीशंकर बिसेन को भी अमर्यादित शब्दों से संबोधित किया है हम चाहते हैं कि इस विषय पर गंभीरता से विचार करें। हम भाजपा को जिताने के लिए संकल्पित है यह वचन देते हैं कहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल ने विधायक प्रदीप जयसवाल का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग कहते हैं वह भाजपा में आ रहे हैं अभी आनंद बिसेन कालू कोचर को बोलता है कि कांग्रेस में जा रहे हैं किशोर बंसोडकर कहता है कि आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं। यह भाजपा है मेरे साथ रहे विधायक ने कहा पिछली बार का याद नहीं है क्या आपको किसी ने बोला था कि आप को टिकट मिलेगा आप विधायक थे। किसी ने नहीं बोला पर टिकट दिया। डॉ निर्मल ने विधायक प्रदीप जायसवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कहते हैं कि इन्हें बोले हैं टिकट देंगे और कैबिनेट में बनाएंगे। लोग बताते हैं 60 का 55 का टिकट कटेगा पर इनका टिकट तो जनता ही कटेगी।
डॉ निर्मल ने कहा कि पिछला चुनाव हम हारे क्योंकि हमने निचले स्तर पर जाकर नहीं देखा वरना 32 से 38 सौ वोट से हम नहीं हारते नीचे समझने का हमने प्रयास नहीं किया यह वास्तविकता है। जो आए थे वह छोड़कर भाग गए उन्होंने हमारे मतदाता और कार्यकर्ता को दुखी किया इसे समझना होगा आज नहीं समझे तो हमारा भगवान मालिक है। उनको सरकार चाहिए सरकार के लिए काम करना जरूरी है वरना बदल दो कहेंगे और इसमें कुछ अपने भी है ऐसे में हम जब कंबल डालकर निकलेंगे तो इन्हें लोरी सुना कर गहरी नींद में सुला देंगे। सारी ताकत आपके हाथ में है किसी से डरने की आपको जरूरत नहीं है और हमने जो कागज दिया है वह बालाघाट कार्यालय की तिजोरी में बंद करके मत रखना अभिमत सहित ऊपर भेजना और हमें 5 अप्रैल तक संगठन का काम करना है।
डॉ निर्मल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब झंडा फहराया तभी तो औरंगजेब से लड़ाई की जिसके बाद मराठवाडा बना। काले रंग के कपड़े की ओर इसारा करते हुए कहा कि हमने तब बोला कि यह कलर का झंडा फहराना है और अब भाजपा का झंडा फहराना है हर बूथ पर इसमें आप किसी का दोष नहीं है। कार्यक्रम प्रभारी से जिला और प्रदेश में सुबह शाम हिसाब लेने वाले हैं पर हमें उनके व अपने सम्मान का ध्यान रखना है। विधायक प्रदीप जयसवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको आने और घुसने नहीं देना है हमारे नेता भी बोल रहे हैं कि उन्हें कदम नहीं रखने दूंगा जिसके लिए अब हमें संघर्ष करना पड़ेगा शांत बैठने से कुछ नहीं होगा। हमें इम्यून रहना है तभी तो कैसा भी कीटाणु हमारे शरीर में घुसते ही मर जायेगा।
डॉ निर्मल ने कहा कि 1 घंटे में सूचना किए थे जिसके बाद इतने सारे पदाधिकारी सदस्य यहां पर उपस्थित हुए हैं। आप लोग अपनी शक्ति को पहचानो देश और प्रदेश का संगठन आप का विरोध नहीं कर सकता और हमारे पास कागज है जो हम इन्हें दे रहे हैं। इसके पहले भी बहुत ज्यादा कागज दिए थे वह सभी प्रदेश पदाधिकारी और संगठन महामंत्री श्री हितानंद के पास पहुंचे पूरी फाइल है। हमें अपना काम करना और विस्तारक जरूर जाना सुबह लेकिन झंडा गाड़ कर आना इस दौरान सभी अपने अपने काम में जुटे रहो।
जिला उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल ने बताया कि वारासिवनी विधान सभा की बैठक लेने के लिए आए थे पूरे प्रदेश में बूथ सशक्तिकरण चल रहा है भाजपा का इसको लेकर कार्यक्रम दिए गए थे उस पर बैठक कर चर्चा की गई है। संगठन ने स्थानीय बातों को लेकर ज्ञापन दिया है जिसे जिला संगठन के द्वारा प्रदेश संगठन को भेजा जाएगा। श्री खंडेलवाल ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण का काम है बूथ की रचना कर समिति बनाना है यह काम 20 मार्च से 31 मार्च तक होना था पर कुछ स्थान पर कार्य पूर्ण ना होने से बालाघाट को 5 दिन का समय दिया गया है।
यह रहे उपस्थित
बैठक में संजय खण्डेलवाल सत्यनारायण अग्रवाल राजेश पाठक पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल छगन हनवत अजय बिसेन प्रदीप शरणागत निरंजन बिसेन नगर मंडल अध्यक्ष दीप चौहान पुष्पा बिसेन दीपा प्रवीण रूसिया प्रवीण रूसिया गीता हनवत आलोटे खरे रामकली टेकाम नीतू खरे सुरेखा मिश्रा मिरा निर्मल नितिन शेन्द्रे समीर बिसेन शैलेन्द्र पारधी आनुतोष कोहाड़ हर्षित रेड्डी युवराज चौहान, रामसिंह राहंगडाले नंदू नागभिरे नरेन्द्र शुक्ला सजय डायरे नाथूराम बांगरे शोएब खान जय चपुकार भरतलाल घवरे नेतलाल नगपुरे कुँवरलाल ठाकरे पिताम्बर नागेश्वर मिथलेश बुरडे राजू गोयल सोनू जैन ललीता ठाकरे श्री पालेवार लालू हनवत मनोज बोपचे सहित बड़ी संख्या में वारासिवनी नगर मंडल ग्रामीण मंडल खैरलांजी मंडल के पदाधिकारी सदस्य सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।