भाजपा केवल झूठ की मशीन है नही मिला किसानों को बोनस का पैसा – विवेक पटेल

0

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में चल रहे हैं जिसमें पहले चरण का मतदान १९ अप्रैल को होना है। जिसके लिए वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक विवेक विक्की पटेल कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक १५ के कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार के समर्थन में चुनावी प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान १५ अप्रैल को वारासिवनी खैरलांजी के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कोचेवाही बाजार के अवसर पर बाजार चौक में आम सभा का आयोजन किया गया। यह आमसभा विधायक विवेक विक्की पटेल ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजेश पटले ,रचना लिल्हारे सहित अन्य कांग्रेस जनों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा जमकर भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार को आडे हाथ लेते हुए उनकी कथनी और करनी के नाम पर किस प्रकार जनता से झूठ बोलकर उनका मत प्राप्त किया गया है । और किस प्रकार के वादे करने के बाद आज तक उन पर अमल नहीं किया गया यह सब विषय को लेकर जमकर बोला गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक विवेक पटेल  ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा  कि आप सभी हमारा परिवार हो और हम लगातार आपके बीच आते रहे हैं फि र चाहे विधायक हम रहे हो या नहीं परंतु आपका और हमारा रिश्ता सदैव बना रहा है। अभी लोकसभा चुनाव है ऐसे में बीजेपी वाले आपके घर घर तक पहुंच रहे हैं कि हमारा प्रत्याशी वह व्यक्ति है यहां जितने भी लोग हैं वह ईमानदारी से बताना कि आज तक आपने इसके पहले के सांसद को देखा है । यदि देखा हो तो हाथ उठाकर बताओं आप लोग ने उन्हें कभी नहीं देखा। यह सिद्ध होता है कि अपने हाथ नहीं उठाया जो हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय है कि हमारी जनता केवल एक वोट बनकर रह गई है। जिस संासद को आप बनाते हैं उसे देखा तक नहीं पूरा ५ वर्ष बीत गया । परंतु हम अपने कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए आपका समर्थन मांगने आए हैं और विश्वास दिलाते हैं अपने देखेंगे भी और अपने काम भी करवाएंगे। आपने देखा होगा कि हमारा प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में हारता है तो हम हर बार प्रत्याशी बदलते हैं और हर बार बीजेपी का प्रत्याशी जीता है । उसके बावजूद एक कार्यकाल के बाद उसे बदल दिया जाता है क्योंकि उन्हें पता है यह चेहरा नहीं चलेगा । जनता नकार देगी क्योंकि पूरे ५ साल वह जीतने के बाद दिल्ली और भोपाल में रहता है। हमारे यहां दिखता तक नहीं हमें ऐसा व्यक्ति नहीं चाहिए आपको सोचना चाहिए कि हमें कैसा व्यक्ति चाहिए । कैसा नेता चाहिए जो आपके बीच रह सके आपके दुख सुख में काम आ सके उसे ना चुने जो दोबारा कभी ना आयें। श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव ३ महीने पहले हुए भाजपा के द्वारा मंचो से बड़ी बड़ी बातें कही गई की हमारी सरकार बनेगी तो धान ३१००, गेहूं २७०० रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा ।  कोई किसान जो बताया कि उसकी धान का ३१००, गेहूं का २७०० रुपए प्रति क्विंटल मिला होगा किसी को नहीं मिला क्योंकि इन्होंने मंच से झूठ कहा था। जब यह आते हैं तो इनसे पूछो ४५० रुपए में गैस ३००० रुपये महीना लाडली बहना को कब मिलेगा। क्या हुआ बिजली सस्ती कब होगी पेट्रोल सस्ता कब होगा। यह आज से नहीं २०१४ से झूठ बोल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या वादे किए थे आप सभी को याद है पर आज तक किसी एक वादे पर भी काम नहीं हो पाया कुछ नहीं हुआ केवल झूठे वादे नए ढंग से कर दिए गए। आपको समझना होगा कि भाजपा केवल झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलता और आप देख ले आज तक कुछ नहीं हुआ जो भी कहा कोई काम नहीं हुआ। आपसे अपील है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिले के दानवीर राणा हनुमान सिंह के परिवार के सदस्य सम्राट सिंह सरस्वार को प्रत्याशी बनाया है आप उनके समर्थन में अपना मतदान करें। यदि हमारी सरकार केंद्र में बनती है जो भी घोषणा पत्र में हमारे नेतृत्व के द्वारा कहा गया है वह सब लागू करने और उसका लाभ दिलाने का आपके प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here