वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के तीन बार के कांग्रेसी और एक बार के निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने १५ अक्टूबर नवरात्र की प्रथम दिन शुभ मुहूर्त में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भोपाल भाजपा कार्यालय में रात्री ९.४५ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बीडी शर्मा और नर्मदा घाटी मंत्री गौरीशंकर बिसेन के हस्ते ग्रहण की गई। इस दौरान विधायक जायसवाल के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे, मनोज दांदरे, पूर्व पार्षद विवेक एड़े, पार्षद संदीप मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी दाउद मंसूरी, प्रबल जायसवाल सहित अन्य लोगों ने भाजपा के सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद निगम अध्यक्ष निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल का काफिला १६ अक्टूबर को भोपाल से वारासिवनी के लिए रवाना हुआ। जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सिवनी से स्वागत प्रारंभ कर जो लालबर्रा होते हुए सीधे भाजपा जिला कार्यालय बालाघाट पहुंचा जहां से वापस गर्रा होते हुए वारासिवनी आया। इस दौरान अनेको स्थान पर विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक प्रदीप जायसवाल का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। यह काफि ला करीब ७ नगर में प्रवेश किया जिसका दीनदयाल चौक में लोधी महासभा वारासिवनी एवं अन्य लोगों के द्वारा विधायक जायसवाल को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद बस स्टैंड में जय आहूजा के द्वारा विधायक जायसवाल को फ लों से तौल कर स्वागत किया। जहां से विधायक जायसवाल पैदल अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों का अभिवादन कर आशीर्वाद लेते हुए विधायक कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोधी समाज, सिंधी समाज ,मुस्लिम समाज सहित अन्य समाजों संगठनों के द्वारा विधायक जायसवाल का स्वागत किया गया।
नगर के वरिष्ठ भाजपाइयों से की मुलाकात
विधायक प्रदीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रथम नगर आगमन पर विधायक जायसवाल भाजपा के वरिष्ठ मार्गदर्शन और कार्यकर्ता दयाचंद सिंघई ,केदारनाथ रूसिया के निवास पर पहुंच कर आशीर्वाद ग्रहण किया। वहीं गंभीर संचेती के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की इस दौरान विधायक प्रदीप जायसवाल का तिलक वंदन कर आशीर्वाद दिया गया।
मान सम्मान और संरक्षण की जवाबदारी प्रदीप जायसवाल ने लिया है
विधायक प्रदीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने भाजपा की सदस्यता शिवराज सिंह चौहान ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के माध्यम से ली है। लालबर्रा से बालाघाट फि र वारासिवनी ४ घंटे तक यह रैली चली इसके बाद हम अपने कार्यालय पहुंचे हैं आज हमारे विधायक की कार्यकाल के ५ वर्ष पूर्ण हुए। ट्रैक्टर कैसे जीत आप सभी को पता है कांग्रेस ने ६ वर्ष के लिए निष्कासित किया था परंतु मैं चुनाव जीतकर कांग्रेस का समर्थन किया । कोई निर्दलीय सोच नहीं सकता था उसकी मैंने ताकत पूरे क्षेत्र को दिखाई है। कांग्रेस सरकार डेढ़ वर्ष में अपने आपसी झगड़े और खींचतान के कारण गिर गई मैंने सोचा टिकट मुझे जनता ने दी जिताया मुझे जनता ने तो आप सभी के आने वाले उज्जवल भविष्य को देखते हुए भाजपा को मैं समर्थन दिया। किंतु मेरे साथियों ने मेरी आलोचना की मैं भाजपा में चला गया तो मैं कांग्रेस का भी नहीं था दरवाजे कांग्रेस ने बंद किया था निर्दलीय था परंतु मेरे समर्थन कोई नहीं समझा। हमारे द्वारा सरकार से बड़े बड़े करोड़ के पुल लेकर आये लोग चॉकलेट बताते थे उनसे पूछना चाहता हूं कि उनकी राजनीति कितनी है कांग्रेस के छोटे नेताओं ने क्या नहीं कहा उन्हें आंख मिलाने में अब शर्म आती है। सरकार से कैसा सहयोग लिया जाता है यह हमने बताया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैसा ही करते हैं जैसा हम कहते हैं। पुल पुलिया गार्डन मोक्ष धाम रोड लाइटिंग सब चीज है वारासिवनी देखी यह इंदौर से काम नहीं है। मेरा क्या होगा मुझे पता नहीं था पर मैंने वादा किया था की आखिरी वक्त तक मैं वारासिवनी के विकास को सुरक्षित रखेगा और वहीं हमने किया। कई समाज हमारे सामने आया जिन्हें हमने दिल खोल के शासन से मदद दिलवाई पंचायत में सुदूर सडक़ और अंतिम बजट आया उसमें भी दो बड़े पुल हमने ले आये। ट्रैक्टर के ५ वर्ष पूरे हुए अब नए परिवेश में कार्य होगा साढे तीन वर्ष हमने समर्थन से सभी के सम्मान को बनाए रखा और आपने भी जागरूकता का परिचय दिया कि एक बार मुझे निर्दलीय जीताया फिर मेरी नगर पालिका टीम को जिताया खैरलांजी में जनपद निर्दलीय बनवाई।
भाजपा सरकार बनी तो आप क्षेत्र का विकास देखेंगें
विधायक जायसवाल ने कहा कि सारे बड़े पुल फ्लाईओवर स्वीकृत करवाए गए हैं अब छोटे काम पर अपना फोकस करना है । भाजपा की सरकार बनेगी आप सिंबल और पार्टी नहीं वारासिवनी खैरलांजी का विकास देखें। महानगरों की हर संभव चीज यहां पर लाना है कावड़ वजन से दबती है यह आप सबका वजन है कि आप सभी के विश्वास की कसम खाकर हमने बीजेपी ज्वाइन की है कि अगले हमें ५ वर्ष मिलेंगे सरकार बनेगी। अब देखें यह आपका हमारे ऊपर विश्वास है कि मेरे कहने पर नगर पालिका और जनपद बनती है हमसे सभी राष्ट्रीय पार्टियों ने संपर्क किया पर कांग्रेस नहीं आई । इसमें कांग्रेस का दुर्भाग्य है और शुरुआत बालाघाट से होगी कांग्रेस की कितनी सीट आएगी तो वह देखेंगे इस बार कांग्रेस का टुकड़ा साफ है। जिले में और वारासिवनी में खैरलांजी का दबदबा मंत्रिमंडल में रहेगा प्रदेश सरकार के खजाने की ३४ चाबी है मध्य प्रदेश में जिसमें एक चाबी वारासिवनी की होनी चाहिए यह फैसला हमने किया है। हर व्यक्ति के मान सम्मान और संरक्षण की जवाबदारी प्रदीप जायसवाल ने लिया है। मेरा आपका रिश्ता राजनीतिक नहीं पारिवारिक है मेरे दुख दर्द में आप खड़े हैं और आपके दुख में मैं स्वयं मुखिया होने के नाते मदद करता हूं । कलेक्टर एसपी की रास्ता नहीं देखा सरकार कब करेगी व्यक्तिगत रूप से आपकी मदद करता है और जैसी मदद हो वैसी मदद कर सकता हूं। तीन बार कांग्रेस से विधायक रहे निर्दलीय भी लड़ लिया और अब बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे मुझ पर ऊपर वाले का आशीर्वाद है कांग्रेस में घोड़े नहीं गधे हैं क्योंकि घोड़े चलते ही नहीं बोलते हैं।
कांग्रेस में घोड़े नहीं गधे हैं क्योंकि घोड़े चलते ही नहीं बोलते हैं
श्री जायसवाल ने कहा कि हमारा परिवार बड़ा हो गया है हमारा दिल भी बड़ा है और अनुभव भी बहुत है । भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नेता पदाधिकारी को मैं अस्वस्थ करता हूं कि उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी हमारे रहते आपको सदैव सम्मान दिया जाएगा। आपका गंभीरता से आपका ध्यान रखा जाएगा और मेरा वादा है जो भी एक बार मुझसे मिलेगा वह फिर हतोत्साहित नहीं होगा। हमारे कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि पहला स्थान भाजपा के लोगों को देना चाहिए और इतने बड़े परिवार को चलाने में कुछ ऊपर नीचे होगा। जिसके लिए समय लगेगा यह बात मैं समझता हूं आपका नाराज होना स्वाभाविक है इस चीज को मैं जानता हूं अगर साथ मिलकर वारासिवनी खैरलांजी को आगे बढऩे का कार्य करेंगे।