भाजपा ने जीती त्रिपुरा की दोनों सीट, झारखंड में आगे, घोसी में टक्कर

0

देश में अगले साल होने वाले आमचुनाव से पहले आज का दिन अहम माना जा रहा है। आज 6 राज्यों की 7 विधानसीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना हो रही है। 2024 के आम चुनावों में भाजपा और नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए विपक्ष ने I.N.D.I.A. ब्लॉक बनाया है। आज इस गठबंधन की पहली परीक्षा है। जिन सीटों पर मतगणना हो रही है, उनमें शामिल हैं – धनपुर (त्रिपुरा), बागेश्वर (उत्तराखंड), धूपगुड़ी (पश्चिम बंगाल), घोसी (यूपी), बॉक्स नगर (त्रिपुरा), डुमरी (झारखंड) और पुथुपल्ली (केरल) ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here