भारतीय क्रिकेटर विजय शंकर ने की शादी, सनराइजर्स हैदराबाद ने दी शुभकामनाएं

0

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्वरन संग सात फेरे लिए। दोनों ने आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले सगाई कर ली थी। विजय ने 26 जनवरी को अपना 30वां जन्मदिन मनाया है। उसके बाद उनकी शादी की फोटो सामने आई है। उनके फैंस उन्हें काफी बधाईयां दे रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी क्रिकेटर को शुभकामनाएं दी है। बता दें विजय शकर ने साल 2018 में टी-20 में डेब्यू किया था। पहला मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। विजय अपने प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चाओं में थे। जब उन्हें 2019 विश्वकप टीम में चुना गया था। हालांकि वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में वो कुछ कमाल वहीं दिखा पाए थे। विजय शंकर ने टीम इंडिया के लिए पहला वनडे 18 जनवरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अबतक 12 वनडे मैचों में 223 रन और चार विकेट लिए हैं। वहीं 9 टी-20 मैचों में 101 रन बनाए हैं और 5 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में विजय फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here