भारतीय टीम इस साल टी-20 में कैच छोड़ने के मामले में सबसे फिसड्डी रही

0

भारतीय टीम इस साल सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम रही है। यह बात हम नहीं कह रहे इसे पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा पुख्ता की है। इससे जुड़ी एक कहावत है कि केचेज विन मेचेज यानि पकड़ो कैच और जीतो मैच। लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप से पहले यही टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी लग रही है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इससे जुड़े कुछ चौंकाने वाले आंकड़े अपने यू-ट्यूब वीडियो में साझा किए हैं। इसमें आकाश ने बताया है कि भारतीय टीम इस साल टी20 में कैच छोड़ने के मामले में सबसे फिसड्डी है। यहां तक कि पाकिस्तान भी कैच पकड़ने के मामले में हम से बेहतर है। हालांकि, कैच छोड़ने में अव्वल होने के बावजूद भारतीय गेंदबाज प्रति मैच औसतन 6 विकेट ले रहे हैं। इस मामले में टीम इंडिया टी20 की मजबूत माने जाने वाली टीमों पाकिस्तान और इंग्लैंड से भी बेहतर है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस साल के इंटरनेशनल टी20 के आंकड़े साझा करते हुए टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम इस साल सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम है। सिर्फ एक देश ही इस मामले में हमसे फिसड्डी है। टीम इंडिया औसतन 6 मैच में से सिर्फ 4 कैच ही पकड़ रही। यानी भारतीय फील्डर 25 फीसदी कैच छोड़ रहे हैं। हम बार-बार यह कहते हैं कि हमारी गेंदबाजी कमजोर है। हम विकेट नहीं ले पा रहे हैं। डेथ ओवर में रन नहीं बचा पाते हैं। लेकिन, कहीं ऐसा तो नहीं हो रहा है कि हम गेंदबाजी तो ठीक कर रहे। लेकिन, फील्डर्स उतनी मदद नहीं कर रहे। हम इतने कैच छोड़ रहे हैं कि हमारी गेंदबाजी और कमजोर नजर आ रही है।’
पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे आंकड़ों के जरिए यह बताया कि 2022 में टी20 में कैच पकड़ने के मामले में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भारत से बेहतर हैं। पाकिस्तान ने भारत के 37 कैच ड्रॉप करने के मुकाबले, इस साल सिर्फ 10 कैच छोड़े हैं। पाकिस्तान ने कुल 77 फीसदी कैच लपके हैं जबकि भारत ने 75 फीसदी से कुछ अधिक कैच पकड़े हैं। टॉप-10 देशों में श्रीलंका सबसे फिसड्डी है। उसने टी20 में इस साल अब तक 19 कैच छोड़े हैं और उसका कैच पकड़ने का औसत 74 फीसदी है।
इस साल टी20 में न्यूजीलैंड का कैच पकड़ने का सक्सेस रेट सबसे बेहतर है। कीवी टीम हर 10 में से 9 कैच पकड़ती है। इस साल न्यूजीलैंड ने सिर्फ 5 कैच छोड़े हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। उसने इस साल अब तक 9 कैच छोड़े हैं और उसका सक्सेस रेट 86 फीसदी है। इंग्लैंड ने 84 फीसदी कैच लपके हैं। अफगानिस्तान की टीम हर 10 में से 8 कैच पकड़ लेती है। यानी कैच लपकने के मामले में यह टीम भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका से बेहतर है
टीम इंडिया से क्यों कैच छूट रहे हैं, आकाश ने इस वीडियो में इसकी वजह भी बताई। उनके मुताबिक, भारतीय टीम में अब युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे फील्डर नहीं है। रवींद्र जडेजा को छोड़ दें, तो कोई उतना बेहतर फील्डर नहीं है। इसके अलावा कैच छूटने की एक और दिलचस्प वजह उन्होंने बताई। भारतीय टीम टी20 में कई बार दो या तीन विकेटकीपर के साथ खेल रही है। दिनेश कार्तिक के साथ ऋषभ पंत भी खेलते हैं। वहीं, कई मैच में संजू सैमसन भी प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा रहे हैं। विकेटकीपर होने के कारण यह आउट फील्ड में उतनी अच्छी फील्डिंग नहीं कर पाते हैं।
इस साल टी20 में सबसे अधिक कैच लेने वाली न्यूजीलैंड की टीम विकेट लेने के मामले में भी अव्वल है। कीवी टीम प्रति मैच औसतन 7 विकेट ले रही है। वेस्टइंडीज की टीम औसतन 6।31 विकेट प्रति मैच ले रही है। इस मामले में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर है। टीम इंडिया प्रति मैच औसतन 6.13 विकेट ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here