पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनिस इस बात से हैरान हैं कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया है। साथ ही कहा कि भारत ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल न कर एक प्रकार से पाकिस्तान टीम की सहायता ही की है क्योंकि उछाल भरी पिचों पर इस गेंदबाज का सामना करना आसान नहीं होता। गौरतलब है कि आईपीएल में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से उमरान ने सबको प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली सहित कई पूर्व गेंदबाजों ने भी उमरान की तारीफ की थी। कई ऐसे खिलाड़ियों का मानना है कि बीसीसीआई को टी20 विश्व कप में उमरान को मौका देना चाहिए था। वकार के अनुसार मैं इस बात से खुश हूं कि वह इस टीम में नहीं है क्योंकि पाकिस्तान का मैच आने वाला है। वह एक बहुत ही अलग प्रकार का तेज गेंदबाज है। ऐसे गेंदबाज कभी-कभी ही आते हैं। हमने तो एशिया कप के दौरान भी इस पर बात की थी। मुझे यह देखकर बेहद हैरानी हुई क्योंकि ये उस तरह से नहीं सोचते, जिस तरह से हम लोग सोचते हैं। हम लोग हैं कि रफ्तार है तो ठीक हो जाएगा। आपने देखा था कि जो बच्चे मेरे और मिस्बाह के समय में पाक की टीम में आए थे वो आज इस गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख स्तंभ बन गये हैं।