हांगकांग ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कौवैक्सिन (Covaxin) को अपनी स्वीकृत कोविड-19 टीकों की लिस्ट में शामिल किया है। इससे पहले आज (बुधवार) वियतनाम ने भी इमरजेंसी उपयोग के लिए कोवैक्स्न को मंजूरी दे दी है। अब तक 96 देशों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दी है। इन दोनों वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपातकालीन उपयोग सूची प्राप्त हुई है। वहीं हांगकांग में रूस निर्मित स्पूतनिक वी, कोविशील्ड और सिनोफार्म को भी मान्यता दी है।
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को 22 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूके सरकार की स्वीकृत कोविड-19 टीकों की लिस्ट में जोड़ा जाएगा। यह पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ से कोवैक्सिन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद आया है। यह बदलाव 22 नवंबर को सुबह चार बजे से प्रभावी होंगे।
इधर वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को आपातकालीन उपयोग के लिए भारत के कोवैक्सिन वैक्सीन को मंजूरी दी है। सरकार ने जुलाई में कहा था कि वह भारत बायोटेक द्वारा बनाए गए कोवैक्सिन वैक्सीन की 15 मिलियन खुराक सुरक्षित करने की मांग कर रही है।