वॉशिंगटन: हाल ही में वॉइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई चर्चित मुलाकात में यूक्रेन के राष्ट्रपति को इसलिए भी आलोचना सुननी पड़ी थी क्योंकि वह सूट पहनकर ट्रंप से नहीं मिले थे। ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ प्रेस से सामना करते समय तो एक अमेरिकी पत्रकार ने जेलेंस्की से सूट न पहनने को लेकर सवाल ही पूछ लिया था। अब ट्रंप के सहयोगी और अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल रहे भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को लेकर विवाद शुरू किया गया है। रामास्वामी पर एंटी अमेरिकन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।
विवेक रामास्वामी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने घर पर नंगे पैर इंटरव्यू देते दिखाया गया है। इसके लिए भारतीय अमेरिकी उद्यमी रामास्वामी को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। विवेक रामास्वामी के अपने घर में नंगे पैर बैठने को ‘असभ्य और ‘एंटी अमेरिकन’ कहा जा रहा है।