भारती का हुआ भाग्योदय 174512 मतों से भारती पारधी ने दर्ज की जीत

0

04 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें भाजपा की प्रत्याशी भारती पारधी ने 174512 मतो से जीत दर्ज की है, ईव्हीएम और पोस्टल बैलेट की अंतिम मतगणना में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार से 174512 मतो से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ईव्हीएम के साथ ही पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस मत में भी वह आगे रही। पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी को 2721 मत मिले। जबकि कांग्रेस को 1815 मत मिले।

भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने ना केवल संसदीय क्षेत्र में भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की अनवरत जीत को कायम रखा। बल्कि पार्षद से बालाघाट संसदीय क्षेत्र के इतिहास में पहली महिला सांसद होने का गौरव भी हासिल किया। मतगणना की शुरूआत से ही वह मतों की गिनती में आगे रही। हालांकि बीच-बीच में उनके मत कम होते गए, लेकिन वह मतगणना के पूरे राउंड में कांग्रेस से आगे रही। दोपहर बाद जब भाजपा प्रत्याशी की लीड एक लाख से ऊपर पहुंची तो भाजपा कार्यालय और सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा और लगभग जीत के लिए सुनिश्चित डेढ़ लाख से ज्यादा आंकड़े के बाद भाजपा कार्यालय में जीत की खुशियां मनाई जाने लगी। जीत होने पर भाजपा प्रत्याशी, पार्टी कार्यालय पहुंची। यहां भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, विधायक गौरव पारधी, राजकुमार कर्राहे, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया और भाजपा नेता और पदाधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत कर मुंह मीठा कराया। तब तक भाजपा कार्यालय में बाजे की आवाज और पटाखों की गूंज, जीत के उत्साह को बयां कर रही थी। भाजपा प्रत्याशी की जीत के साथ ही कांग्रेस ने एक बार फिर यह सीट खो दी। हालांकि इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बीते 2019 चुनाव की अपेक्षा अच्छा रहा। वहीं लाखों वोटों से जीतने का दावा करने वाली भाजपा का प्रदर्शन कमजोर रहा।

बालाघाट को नई उंचाईयों तक ले जाने का काम करूगी- भारती पारधी

अपनी जीत पर मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और आम जनता के साथ कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ पर डटे रहे, जिसके कारण ही यह जीत सुनिश्चित हो सकी है। उन्होंने कहा कि जनता की कसौटियो और वरिष्ठो के मार्गदर्शन में बालाघाट को नई उंचाईयों तक ले जाने का वह काम करेगी। पहली ही बार में सांसद बनने और संसदीय क्षेत्र की पहली महिला सांसद बनने पर भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने खुशी जाहिर की है।

चुनाव को रद्द किया जाए – कंकर मुंजारे

कंकर मुंजारे द्वारा पद्मेश न्यूज़ से चर्चा में बताया गया कि आज जो लोकसभा चुनाव की मतगणना हुई है वह मतगणना सही से नहीं हुई है उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने चुनाव को रद्द करने की मांग की है उनका मानना है कि जो ईवीएम मशीन को मतगणना स्थल में रखा गया था, वह सभी ईवीएम मशीन 99% चार्ज की हुई है जबकि एक महीने से अधिक इन मशीनों को रखे हुए हो गया है तो यह इतनी फुल चार्ज कैसे हो सकती है इसमें कहीं ना कहीं जिला प्रशासन द्वारा इन ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ की गई है इसलिए वह चाहते हैं कि यह चुनाव को रद्द किया जाए, जिसके लिए वह न्यायालय की भी शरण लेंगे एवं जनता के जनादेश पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर पूरा भरोसा था और जनता उन्हें पहले ही बधाई दे चुकी थी, किंतु यह कहीं ना कहीं ईवीएम मशीन के साथ छेड़खानी करने का नतीजा है कि उन्हें इस प्रकार से चुनाव परिणाम मिले हैं वह इन सब को लेकर न्यायालय की शरण लेंगे

बैटरी को लेकर जितने भी आवेदन आये है उन्हें अमान्य मानते है –

चुनाव के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा ऑफिशल अनाउंसमेंट करते हुए बताया गया कि जिस प्रकार से कुछ लोगों द्वारा ईवीएम मशीन की बैटरी चार्जिंग पर जो सवाल उठाए गए हैं एवं ज्ञापन दिए गए हैं उन्हें वह बता देना चाहते हैं कि ईवीएम मशीन की बैट्रींयों के साथ किसी प्रकार का कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है और आयोग के नियम अनुसार ही मतगणना की गई है क्योंकि ईवीएम मशीन की बैटरी को उस अनुसार ही बनाया गया है कि वह बैटरी का इस्तेमाल के साथ कुछ तकनीकी प्रक्रिया होती है जिससे वह उतना चार्जेबल दिखती है एवं जिनके भी द्वारा ईवीएम मशीन की बैटरी को लेकर सवाल उठाए गए हैं उन सभी के सवाल और दावे आपत्तियों को वह सिरे से खारिश करते हैं और जो बैटरी को लेकर जितने भी आवेदन और ज्ञापन आये है उन्हें वह निरस्त करते हुए अमान्य मानते है

इन्हे मिले इतने मत –

बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में इस बार 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 04 जून को मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी को 712660 मत, कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार को 538148 मत, बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे को 53134 मत, निर्दलीय प्रत्याशी भुवनसिंह कोर्राम को 13074 मत, गोंगपा प्रत्याशी नंदलाल उईके को 12422 मत, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी डी.एल. मानेश्वर को 10017 मत, धनेन्द्र देव पंवार बनवारी सेठ को 7245 मत, निर्दलीय महादेव नागदेवे को 7192 मत, निर्दलीय राजकुमार नागेश्वर को 6728 मत, राष्ट्रवादी भारत पाटी प्रत्याशी मोहन राऊत को 3542 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी प्रियंका संजय भांडरकर को 2926 मत, मध्यप्रदेश जनविकास पार्टी प्रत्याशी अधि. सत्यप्रकाश सुलखे को 1932 मत और निर्दलीय दिलीप छाबड़ा को 1750 मत मिले है।

8 प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को मिले मत –

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आए है, उसमें 11510 लोगों ने नोटा को अपना वोट दिया है। लोकसभा चुनाव में 13 प्रत्याशियो में 8 ऐसे प्रत्याशी है, जिन्हें नोटा से कम मत मिले है। जबकि नोटा को उन 8 प्रत्याशियो से ज्यादा वोट मिले है।

इनकी हुई जमानत जब्त –

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार को छोड़कर शेष सभी 11 प्रत्याशियो की जमानत जब्त हो गई है। बताया जाता है कि विजयी प्रत्याशी को मिले कुल मत का 1/6 फीसदी मत हासिल नहीं होता है तो उस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाती है। बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर 11 ऐसे प्रत्याशी है, जिन्हें 1/6 फीसदी से कम मत मिले है। जिससे सभी 11 प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here