बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला गया। मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन तीसरे सेशन में बैटिंग कर रहे थे। तभी भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा को बॉलिंग करने का मौका दिया। पुजारा ने एक ओवर बॉलिंग कर एक ही रन दिया।
पुजारा प्रमुख रूप से बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन टेस्ट मैच ड्रॉ होते देख कप्तान रोहित ने पूजारा से बॉलिंग करवाई। पुजारा लेग ब्रेक स्पिन बॉलिंग करते हैं।
पुजारा को बॉलिंग करते देख, उनके टीम मेट रविचंद्र अश्विन ने ट्वीट किया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का गेंदबाजी करते हुए फोटो लगाया और उस पर लिखा कि मैं क्या करूं, जॉब छोड़ दूं। अश्विन का ये ट्वीट सामने आते ही वायरल हो गया। मैच के बाद अश्विन ने जडेजा के साथ अक्षय कुमार की एक मूवी के सीन पर रील भी बनाई।