क्रिकेट विश्व कप का पहला उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से मात दे दी। यह हार न केवल इंग्लैंड, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भी तगड़ा झटका देने वाली रही।
अफगानिस्तान की इस जीत से पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अंक तालिका में 10वें नंबर पर खिसक गई है। ये इतिहास में पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया सबसे निचले पायदान पर पहुंचा है। 2015 में अपना पहला विश्व कप खेलने वाली अफगानिस्तान को तब छह मैचों में से केवल एक जीत नसीब हुई थी, जबकि 2019 विश्व कप में उसे अपने सभी नौ मुकाबलों में हार मिली थी। इस तरह यह विश्व कप में अफगानिस्तान की पहली जीत है।
भारत ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज हुई है। वहीं न्यूजीलैंड के भी तीन मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक है, लेकिन भारत का रन रेट बेहतर है।
तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 2 मैच खेलकर दोनों में जीत दर्ज की है। चौथे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसके 3 मैचों में 2 जीत के साथ चार अंक है। बेहतर रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका ऊपर है।
ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है। उसका रन रेट श्रीलंका और नीदरलैंड से कम है, जिनका अब तक खाता नहीं खुला है।