यहां इकाना स्टेडियम में आज होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले एकदिवसीय मैच के बारिश से धुलने की आशंका है। इसका कारण है कि मैच से ठीक एक दिन पहले बुधवार को यहां जमकर बरसात हुई जिससे आज भी बारिश की आशंक बढ़ गयी है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी लखनऊ में पूरे दिन बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मानसून सक्रिय है। इससे लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इसमें यह भी कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर तथा पश्चिमी इलाकों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
इसी बीच, इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि अगर मैच के दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि स्टेडियम में लगी जल निकासी प्रणाली से बारिश का पानी केवल 30 मिनट के अंदर ही बाहर निकाल कर खेल शुरु किया जा सकता है। गौरतलब है कि इकाना स्टेडियम में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम किसी एकदिवसीय मैच में उतरेगी। अब तक यहां केवल टी-20 मुकाबले ही हुए हैं।