भारत ने अफगान नागरिकों के लिए शुरू की नई वीजा कैटेगिरी, 6 माह के लिए देंगे शरण

0

अफगानिस्तान में मौजूदा राजनीतिक संकट की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने अफगानिस्तान से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों के आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की नई श्रेणी पर काम किया है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि मंत्रालय ने अफगानिस्तान में मौजूदा वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है और मौजूदा राजनीतिक संकट को देखते हुए “e-Emergency X-Misc Visa” नाम से इलेक्ट्रॉनिक वीजा की नई कैटेगिरी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक लोगों को भारत आने की अनुमति देगी। यह वीजा अफगानी नागरिकों को भी दिया जाएगा। अफगानी नागरिक भी अगर भारत आना चाहते हैं तो इस वीजा कैटेगरी में अप्लाय कर सकते हैं। यह वीजा 6 माह के लिए होगा।

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के दो दिन बाद केंद्र सरकार ने यह घोषणा की है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में हजारों अफगान नागरिक सोमवार को काबुल के मुख्य हवाईअड्डे पर विदेशों में शरण पाने के लिए भाग रहे हैं। कई नागरिक तालिबान के खतरे से बचने के लिए सेना के एक विमान पर चढ़ गए और जब उसने उड़ान भरी तो नीचे गिरने के कारण कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अराजकता की स्थिति में अभी तक 7 लोगों की मौत की खबर है।

वहीं मंगलवार को भारतीय दूतावास के अधिकारी व कर्मचारी भी आज सुबह एक विशेष विमान से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। केंद्र सरकार अफगानिस्तान की हर गतिविधि पर नजर रख रही है और हालात की समीक्षा कर रही है। इसके अलावा अफगानिस्तान के हालात में संयुक्त राष्ट्र भी अब सक्रिय हो गया है और तालिबान से शांति कायम करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here