सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाये। इसके साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की दूसरी पारी कुछ खास नहीं रही। पिछली पारी में शतक बनानेवाले केएल राहुल सिर्फ 23 रनों के स्कोर पर आउट हो गये। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली जैसे बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 4-5 विकेट गिरने के बाद भारत ने तेज गति से रन बनाने का फैसला किया और रहाणे ने स्कोर को तेजी से बढ़ाने की कोशिश की । उन्होंने 23 गेदों में 20 रन बनाये। दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन (34) ऋषभ पंत ने बनाए। आर अश्विन ने भी 2 चौकों की मदद से 14 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा और मार्को यानसेन ने 4-4 विकेट लिए, जबकि एनगिडी 2 विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में विकेट पर 16 रन बना लिए थे और इस तरह 146 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और शार्दुल ने संभवल कर खेलना शुरु किया, लेकिन विकेट लगातार गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। वैसे टेस्ट मैच के हिसाब से 305 रनों का लक्ष्य भी आसान नहीं है और टीम इंडिया इस वक्त मजबूत स्थिति में दिख रही है। आपको बता दें कि अभी पांचवें दिन का खेल भी बाकी है।