भारत न्यूट्रल नहीं… यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी ने ट्रंप की मौजदूगी में दिया सख्त संदेश, दुनिया को बताया क्या सोचता है भारत

0

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत इस मामले में तटस्थ नहीं है। वॉइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने शांति के पक्ष में भारत के रुख को दोहराया। उन्होंने युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत तटस्थ नहीं है। भारत शांति का पक्षधर है। मैं पहले ही राष्ट्रपति पुतिन से कह चुका हूं कि यह युद्ध का युग नहीं है।’

‘भारत शांति के पक्ष में है’

पीएम मोदी से पूछा गया कि आप अकेले ऐसे लीडर हैं, जिन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन के वोलोदिमिर जेलेंस्की, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अब राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की है। क्या आप शांति की दिशा में पहल करेंगे और रूस यूक्रेन युद्ध पर भारत का क्या स्टैंड है? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘दुनिया की एक सोच है कि भारत न्यूट्रल है, लेकिन भारत न्यूट्रल नहीं है। भारत का अपना पक्ष है और भारत का पक्ष है शांति।’

ट्रंप के प्रयासों की पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं निकलता है। वो (बातचीत की) मेज पर चर्चा करके ही निकलता है।’ पीएम मोदी ने कहा कि वह शांति के प्रयास का समर्थन करते हैं और राष्ट्रपति ट्रंप ने जो पहल की है, उसका समर्थन करते हैं।

पीएम मोदी की टिप्पणी ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ अलग-अलग फोन पर मुलाकात के बाद आई है। ट्रंप ने अपने सलाहकारों को स्पष्ट किया है कि वह यूक्रेन संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहते हैं। ट्रंप के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन ने लगभग तीन वर्षों में अपने रूसी समकक्ष के साथ बात नहीं की थी। बाइडन प्रशासन का मानना था कि ऐसे नेता से बातचीत का कोई फायदा नहीं है, जिसे उन्होंने युद्ध अपराधी माना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here