भारी बारिश के चलते टूटा लामता परसवाड़ा मार्ग का पुलिया?

0

इसे घटिया निर्माण कहें या फिर कुछ और की, लामता से बैहर माँर्ग स्थित सलगटोला पर बनाया गया पुल और रिंग रोड, निर्माण के 1 वर्ष बाद भी नहीं टिक सकी। जहां तालाब का पानी पुलिया में आने से पुलिया टूट गया, तो वही पुलिया के ऊपर बनी सड़क धसक गई। जिसके चलते लामता से बैहर,परसवाड़ा मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है बताया जा रहा है कि जब यहां मार्ग बनाया गया था तो रिंग रोड बनने के बाद सरकार के मंत्रियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बड़ी-बड़ी बातें की थी। और काफी वाह वाही लूटी थी। वही ठेकेदार को करीब 8 साल तक मेंटेनेंस का ठेका भी दिया गया था। लेकिन यह मार्ग 1 वर्ष भी नहीं टिक सका और पिछले 24 घंटे में हुई लगातार मूसलाधार बारिश के चलते पुल टूटने और मार्ग धसने से इस मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है ।तो वहीं कई गांव का संपर्क एक दूसरे से टूट चुका है ।जिस पर स्थानीय लोगों ने भारी नाराजगी जताई है तो वहीं सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी किए जाने का आरोप लगाया है ।

घटिया निर्माण की भेंट चढी पुलिया ,रिंग रोड मार्ग
बताया जा रहा है कि गत वर्ष लामता से बैहर मार्ग का निर्माण कार्य उदित इंफ्रा कम्पनी के द्वारा निर्माण कराया गया था ,पुल पुलिया में घटिया मटेरियल एवं लोहे की कमी के कारण पुल पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गया ।जिससे लामता परसवाड़ा बैहर का आवागमन पूरी तरह से बन्द हो चुका है ,ग्रामीणों ने बताया कि उदित इंफ्रा कम्पनी के ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया था, बेस कालम में लोहे की मात्रा नही होने के कारण पुलिया कमजोर बनाया गया था।जिस कारण आज ये पुल टूट चुका है।जिससे ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया ,ग्रामीणों ने बताया कि लामता बैहर मार्ग कमीशन खोरी व भ्रस्टाचार के चलते टूटा है। ग्रामीण जनता ने शासन प्रशासन से मांग की है कि पुल का निर्माण कार्य शीघ्र गुणवत्ता युक्त मटेरियल से कराया जाए।ताकि दोबारा पुल ना बह सके। और ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की और सुविधाओं का सामना ना करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here